scriptझूलेलाल चालीसवां संपन्न | Jhoolelal chaliswan done | Patrika News
नरसिंहपुर

झूलेलाल चालीसवां संपन्न

भगवान झूलेलाल की स्तुति, भजन कीर्तन के साथ जमकर नाचे समाज के युवा

नरसिंहपुरAug 29, 2018 / 02:53 pm

ajay khare

sindhi

sindhi


गाडरवारा। बीते दिवस नगर के सिंधी समाज द्वारा समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल चालीसवां अनेक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। इसमें सतना से पधारे सन्त समाणामल जी, ठाकुरदास जी, श्रीचंद जी, प्रेम चंद जी और उनकी टीम द्वारा सुखदेव भवन में कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम की पहल में सेठ प्रीतम दास सपरिवार, दीपक मंगलानी सपरिवार, सेठ मोहनदास गंगवानी, संजय सोभवानी ने की। सभी ने दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान झूलेलालजी की स्तुति की। उसके उपरांत सत्संग भजन कीर्तन किया गया और कार्यक्रम के बीच में सम्मान स्वागत भी किया गया। जिसका संचालन अशोक मंगलानी ने किया। सभी सम्मानियों को सम्मानित किया गया। जिसमें फत्तू भैया, प्रीतम दास, गोविन्द मंगतानी, नारायण दास सासानी, हीरानी जी, तुलसीदास कलवानी, संजय सोभवानी, दीपक मंगलानी, शंकर हेमवानी, मोनू गंगवानी, ननू भैया, बच्चन, शीतलदास, नरेन्द्र, विनोद कलवानी पप्पन लालवानी मुख्य रहे। भगवान झूलेलाल के गीतों का सभी ने नाच गाकर आनद लिया। पुरे युवा वर्ग ने जमकर डांस किया और डांडिया भी किया। कार्यक्रम के उपरांत भोजन प्रसादी भी रखी गई। जिसमें सभी युवा वर्ग ने भरपूर योगदान दिया। जिसमें सचिन गंगवानी, खेमचंद सोभवानी, कमल पेशवानी, अमी मंगतानी, टिन्कू जोतवानी, नरेश भोजवानी, नितिन भोजवानी, कोमल, सतीश, साकेत सोभवानी एवं अन्य मित्रगण प्रमुख रहे। जिसमें फत्तू भैया, प्रीतम दास, गोविन्द मंगतानी, नारायण दास सासानी, हीरानी जी, तुलसीदास कलवानी, संजय सोभवानी, दीपक मंगलानी, शंकर हेमवानी, मोनू गंगवानी, ननू भैया, बच्चन, शीतलदास, नरेन्द्र, विनोद कलवानी पप्पन लालवानी मुख्य रहे। भगवान झूलेलाल के गीतों का सभी ने नाच गाकर आनद लिया। पुरे युवा वर्ग ने जमकर डांस किया और डांडिया भी किया। कार्यक्रम के उपरांत भोजन प्रसादी भी रखी गई। जिसमें सभी युवा वर्ग ने भरपूर योगदान दिया। जिसमें सचिन गंगवानी, खेमचंद सोभवानी, कमल पेशवानी, अमी मंगतानी, टिन्कू जोतवानी, नरेश भोजवानी, नितिन भोजवानी, कोमल, सतीश, साकेत सोभवानी एवं अन्य मित्रगण प्रमुख रहे। नरेश भोजवानी, नितिन भोजवानी, कोमल, सतीश, साकेत सोभवानी एवं अन्य मित्रगण प्रमुख रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो