scriptदेर रात से शुरू हुई बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त | Life is rife with rain from late night | Patrika News
नरसिंहपुर

देर रात से शुरू हुई बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त

देर रात से शुरू हुई बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्तहाइवे पर थमी वाहनों की रफ्तार,निचले क्षेत्रों भरा पानी

नरसिंहपुरAug 08, 2018 / 06:58 pm

ajay khare

Life is rife with rain from late night

Life is rife with rain from late night

देर रात से शुरू हुई बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त
हाइवे पर थमी वाहनों की रफ्तार,निचले क्षेत्रों भरा पानी

नरसिंहपुर/करेली- बीते मंगलवार की देर रात से शुरू हुई भारी बारिश का दौर बुधवार को दिन भर जा रहा। बुधवार को सुबह से लेकर दोपहर तक जहां तेज बारिश होती रही। वहीं दोपहर बाद से लेकर शाम तक रिमझिम बारिश होती रही। वहीं करीब १०-१२ घंटों की एक सी बारिश नगर और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अस्त.व्यस्त हो गया है। भारी बारिश और जलभराव की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 26 और राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर भारी बारिश की वजह से वाहनों की रफ्तार थम सी गई। जानकारी के अनुसार तेंदूखेड़ा बरमान मार्ग पर सुबह से वाहनों की आवाजाही बंद है। आदिवासी ग्राम गुड़वारा में जंगली नाले की बाढ़ का पानी गाँव की सड़कों से घरों तक पहुंच गया है। ब्लाक मुख्यालय के ग्राम चांवरपाठा में भी पुलिया की सफ ाई न होने से मुख्य सड़क पर भरे पानी से आधा दर्जन घर प्रभावित हुए हैं। वहीं डोभी के गणेश नगर कालोनी,पुलिस सहायता केंद्र,हाटबाजार और गांव की निचली बस्ती में सुबह से जलभराव की स्थिति बनी रही। वहीं डोभी और तेंदूखेड़ा के बीच से होकर गुजरी पांडाझिर नदी भी उफान पर रही। इसके अलावा राजमार्ग चौराहे के समीपी ग्राम बिलहरा पहुंच मार्ग पर पडऩे वाले सगरा नाले में भी पानी पुल के ऊपर आ गया। जिसके कारण यहां पूरे दिन आवाजाही बाधित रही। तेंदूखेड़ा सहजपुर मार्ग भी जामुनी नदी का पानी पुल पर आने से बंद हो गया है। पुल के दोनों और वाहनों की लगी कतारें लगी रही। वहीं डोभी और तेंदूखेड़ा के बीच से होकर गुजरी पांडाझिर नदी भी उफान पर रही। इसके अलावा राजमार्ग चौराहे के समीपी ग्राम बिलहरा पहुंच मार्ग पर पडऩे वाले सगरा नाले में भी पानी पुल के ऊपर आ गया। जिसके कारण यहां पूरे दिन आवाजाही बाधित रही। तेंदूखेड़ा सहजपुर मार्ग भी जामुनी नदी का पानी पुल पर आने से बंद हो गया है। पुल के दोनों और वाहनों की लगी कतारें लगी रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो