नरसिंहपुरPublished: May 01, 2023 01:45:23 pm
deepak deewan
विधायक जालमसिंह पटेल के बेटे का हुआ अंतिम संस्कार, हेलिकाप्टर से श्रीधाम पहुंचे प्रहलाद पटेल
नरसिंहपुर. मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और नरसिंहपुर के बीजेपी विधायक जालमसिंह पटेल के पुत्र मणिनागेंद्रसिंह उर्फ मोनू पटेल की रविवार को मौत हो गई। सोमवार को विधिवत पोस्टमार्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। गोटेगांव में भतीजे के अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी शामिल हुए।