scriptनरसिंहपुर और मंडला टीम पहुंची सेमी फाइनल में | narsinghpur and mandala in semifinal | Patrika News
नरसिंहपुर

नरसिंहपुर और मंडला टीम पहुंची सेमी फाइनल में

उद्घाटन मैच जिला छिंदवाड़ा एवं कटनी के बीच खेला गया जिसमें जिला छिंदवाड़ा 5 प्वाइंट 1 इनिंग से विजयी रही

नरसिंहपुरSep 25, 2018 / 08:11 pm

ajay khare

उद्घाटन मैच जिला छिंदवाड़ा एवं कटनी के बीच खेला गया जिसमें जिला छिंदवाड़ा 5 प्वाइंट 1 इनिंग से विजयी रही

sports

संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता नरसिंहपुर और मंडला टीम पहुंची सेमी फाइनल में

नरसिंहपुर। उच्च शिक्षा विभाग खेल नीति के तहत दो दिवसीय संभाग स्तरीय महिला खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र भदौरिया के मुख्य आतिथ्य एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. केएल साहू की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने खिलाडिय़ों को खेल का महत्व बताते हुए कहा कि खेल से मनुष्य का सम्पूर्ण विकास होता है। प्राचार्य ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए बाहर से आये खिलाडिय़ों व कोच मैनेजर का स्वागत किया।
उद्घाटन मैच जिला छिंदवाड़ा एवं कटनी के बीच खेला गया जिसमें जिला छिंदवाड़ा 5 प्वाइंट 1 इनिंग से विजयी रही। दूसरा मैच बालाघाट एवं नरसिंहपुर जिले के मध्य खेला गया जिसमें नरसिंहपुर जिला 8 प्वाइंट से विजयी रही एवं सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तीसरा मैच जिला मंडला व जिला सिवनी के बीच खेला गया जिसमें जिला मंडला 6 प्वाइंट से विजयी रही। दो दिवसीय इस संभाग प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रथम सेमीफायनल प्रात: 9 बजे जिला नरसिंहपुर व छिंदवाड़ा के मध्य खेला जाएगा एवं दूसरा सेमीफायनल जिला जबलपुर एवं मंडला के मध्य खेला जाएगा। दोपहर 3 बजे प्रतियोगिता का फायनल मैच उपरोक्त दोनों सेमीफायनल की विेजेता टीमों के मध्य खेला जाएगा। इस संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के संचालन में निर्णायक ऊषा, कोच खेल विभाग नरसिंहपुर, डॉ. आदित्य गढ़ेवाल, रेखा बिसेन द्वारा किया गया। जिला खेल अधिकारी संतोष राजपूत, वीरेन्द्र जाट, एलएन.रजक, डॉ. राजेश ठाकुर, प्रहलाद पटैल, राजकुमार पटवा, प्रशांत विश्वकर्मा, दीपचन्द्र नौरिया सहित अनेक छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।
————————
सपाक्स की बैठक कल
नरसिंहपुर। सपाक्स द्वारा 30 सितम्बर को भोपाल में आयोजित की जाने वाली महाक्रांति रैली को लेकर सपाक्स की एक बैठक २७ सितंबर को सदर मढिय़ा प्रांगण में शाम ५.३० बजे से आयोजित की जाएगी। सपाक्स समाज संगठन, सपाक्स कर्मचारी संगठन, सपाक्स महिला संगठन, सपाक्स युवा संगठन ने सभी से अपने साथियों सहित बैठक में शामिल होने की अपील की है।
—————————————–

Home / Narsinghpur / नरसिंहपुर और मंडला टीम पहुंची सेमी फाइनल में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो