script0 से 5 साल के बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की | National Pulse Polio Campaign, District Panchayat, District Hospital, | Patrika News
नरसिंहपुर

0 से 5 साल के बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की

जिला अस्पताल में अभियान चलाकर पिलाई गई दवा

नरसिंहपुरSep 19, 2022 / 06:42 pm

Sanjay Tiwari

0 से 5 साल के बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की

0 से 5 साल के बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की

नरसिंहपुर. राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति नीलेश काकोडिय़ा एवं स्वास्थ्य व महिला एवं बाल विकास समिति की अध्यक्ष लक्ष्मी वीरेन्द्र पटैल की मौजूदगी में जिला चिकित्सालय में किया गया। अतिथियों ने बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान जिले में 20 सितम्बर तक चलाया जा रहा है। इस दौरान 5 वर्ष तक के लगभग एक लाख 66 हजार 958 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन रविवार 18 सितम्बर को बच्चों को टीकाकरण केन्द्रों पर पोलियो रोधी दवा पिलाई गई। 19 एवं 20 सितम्बर को घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो निरोधक दवाई की खुराक दी जाएगी। इस मौके पर सीएमएचओ डा अजय कुमार जैन, सिविल सर्जन डा मुकेश कुमार जैन अन्य जनप्रतिनिधि और डॉक्टर्स मौजूद थे।
29 टीमें बनाई गईं-डोभी. ग्राम डोभी में पल्स पोलियो अभियान के तहत 29 टीम बनाई गई है, जो 0 से 5 साल के बीच 1850 बच्चों को दवा पिलाएंगे। सेक्टर प्रभारी यशवंत कुमार शर्मा ने बताया कि टीम बी बूथ पर बच्चों को दवा एवं सी घर घर पहुंच कर बच्चों को दवा पिलाई गई है।
तेंदूखेड़ा. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेंदूखेड़ा में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा छोटे छोटे बच्चों केा पोलियेां रोधी दवा पिलाई गई। जिसमें नगर परिषद् के अध्यक्ष विष्णु शर्मा सांसद प्रतिनिधि राजीव अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष संतोष पटैल, डॉ. हरेकृष्ण मिश्रा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Home / Narsinghpur / 0 से 5 साल के बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो