scriptएनटीपीसी गेट पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को बलपूर्वक उठाया, 39 हुए गिरफ्तार | NTPC : Forcibly raised farmer 39 arrested | Patrika News
नरसिंहपुर

एनटीपीसी गेट पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को बलपूर्वक उठाया, 39 हुए गिरफ्तार

तनाव का माहौल, किसानों के समर्थन में उतरे ग्रामीण, कांग्रेसी, यूथ कांग्रेस व आप के सदस्य

नरसिंहपुरJan 19, 2018 / 12:15 am

संजय तिवारी

NTPC : Forcibly raised farmer 39 arrested

NTPC : Forcibly raised farmer 39 arrested

गाडरवारा। एनटीपीसी के सामने बीते कई दिनों से धरना कर रहे किसानों को पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को सुबह बलपूर्वक उठाकर गिरफ्तार कर लिया एवं बस में भरकर बाहर भेज दिया।
इस दौरान सुबह एसडीएम, तहसीलदार की उपस्थिति में लगभग 39 किसानों को गिरफ्तार करने की सूचना मिली है। वहीं आंदोलनकारी किसानों की गिरफ्तारी की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामवासी एनटीपीसी गेट के सामने जमा हो गए। जहां दिन में देर तक भजन कीर्तन करते रहे। इस बीच युवा कांग्रेस समेत अनेक संगठन आंदोलनकारी किसानों के पक्ष में सामने आए। वहीं दूसरी ओर प्रशासन के आला अधिकारियों ने भी यहां डेरा डाला। पुलिस ने सुरक्षा के चलते एनटीपीसी को छावनी में तब्दील कर दिया, यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। साथ ही जिला कलेक्टर अभय वर्मा, एसपी डॉ मोनिका शुक्ला के अलावा जबलपुर से कमिश्नर गुलशन बामरा तथा आईजी अनंत कुमार सिंह भी एनटीपीसी पहुंचे। इसके पूर्व अधिकारियों ने गाडरवारा रेस्ट हाउस में मीटिंग की। जिसमें कमिश्रर, आईजी, कलेक्टर एसपी एवं अन्य अधिकारी रहे। एनटीपीसी के सामने जमा किसान बिना शर्त किसानों की रिहाई की मांग कर रहे थे। अधिकारी ने समझाइश देने का प्रयास कर रहे थे खबर लिखे जाने तक बातचीत जारी थी।

तो करेंगे जेल भरो आंदोलन
नरसिंहपुर. एनटीपीसी में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में गुरुवार को यूथ कांग्रेस एवं एनएसयुआई आगे आई तथा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन के लिए आगे आए। यूथ कांग्रेस एवं एनएसयुआई ने पुलिस द्वारा युवकों की गिरफ्तारी किये जाने के खिलाफ अपनी गिरफ्तारी देने पहुचे युवा कांग्रेस एवं एनएसयुआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत कर युवा सदस्यों ने कहा अगले 24 घण्टे के भीतर किसानों व युवाओ की रिहाई नहीं होगी, तो उग्र जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। इसमें रोहित पटैल, अतुल चौरसिया, इंशात राय आदि शामिल रहे। आम आदमी पार्टी ने भी किसानों की गिरफ्तारी के खिलाफ एसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठकर विरोध जताया। धरने में अजय दुबे सहित अन्य बैठे रहे।

दमनकारी नीति पर उतारू सरकार
सरकार बातचीत को तैयार नहीं है। दमनकारी नीति पर उतारू है। हम इसकी निंदा करते हैं। इसके खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन की शुरुआत करेंगे।
शिवकुमार शर्मा कक्काजी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो