scriptमंडी में युवा कृषक मंथन आयोजित | Organized youth farming manthan in Mandi | Patrika News
नरसिंहपुर

मंडी में युवा कृषक मंथन आयोजित

सहकारी शुगर मिल के सदस्य बनने हेतु किसान दे सकते हैं अपने नाम

नरसिंहपुरAug 12, 2018 / 03:55 pm

ajay khare

mandi

mandi

गाडरवारा। युवा किसानों में खेती के प्रति बढ़ते रुझान के बीच सहकारी शक्कर मिल की स्थापना, दुग्ध उत्पादन समितियों का गठन, नवीकरणीय ऊर्जा, जैविक खेती, नवीनतम कृषि तकनीक जैसे विषयों पर युवा प्रगतिशील किसानों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा शुक्रवार दस अगस्त को युवा कृषक मंथन कार्यक्रम का आयोजन जवाहर कषि उपज मंडी गाडरवारा में किया गया। कृषि उपज मंडी गाडरवारा में आयोजित कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष वीरेंद्र फौजदार ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरा उद्देश्य प्रत्येक किसान की आय दोगुनी करना है। क्षेत्र में भी सहकारी बैंक के माध्यम से सहकारी शुगर मिल खुले। इस लक्ष्य के साथ मैं चाहता हूं कि सभी किसान भाई शुगर मिल में प्रतिभागी बनें और सभी अपना रजिस्टेशन फ्र ी कराएं। इच्छुक कृषक 7587552382 नंबर पर फोन कर अपना पंजीयन करा सकते हैं। हमारा उद्देश्य है किसानों को अधिक से अधिक रोजगार के विकल्प मुहैया हों। इसी मौके पर सहकारी बैंक महाप्रबंधक आरएन पटले ने कार्यक्रम का उद्देश्य एवं आवश्यकता का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ऋ ण समाधान योजनाओं एवं कृषकों के विकास में सहकारिता का योगदान को बताते हुए बताया कि जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष फौजदार का लक्ष्य है कि किसानों को रोजगार मुहैया करते हुए गाडरवारा में शुगर मिल के उद्देश्य से आप सभी का सहयोग प्राप्त कर सभी किसान भाईयों को लाभ पहुंचाना है। कार्यक्रम में सहायक संचालक कृषि आरएन पटेल ने मृदा संरक्षण एवं सस्ती खेती का आधार, गोबर की खाद, गोमूत्र का उपयोग एवं विवरण की संभावनाएं बताते हुए कहा कि जिस प्रकार मनुष्य कच्चा आटा नही खा सकता उसी प्रकार मिट्टी को भी अपने भोजन के रूप में प्रत्येक पदार्थ की आवश्कता होती है। डॉ खान ने पशुपालन से आय के साधन को बढ़ाने पर जोर देते हुए मछली, मुर्गी, गाय भैंस पालन की बात रखी। राजेन्द्र सिंह सहकारी विभाग ने सहकारी शुगर मिल स्थापना पर जोर देते हुए सभी किसान भाइयों से फ्री पंजीयन करवाने का आग्रह किया। जपं अध्यक्ष चीचली मुकेश मरैया ने फौजदार की कार्यशैली की तारीफ करते हुए बताया कि यह जब चीचली जनपद अध्यक्ष थे, तब से मैं उनको देखता आ रहा हंू। किसान हित के लिए कार्य करने में उनका कोई सानी नहीं। इस मोके पर अतिथियों के रूप में मुकेश मरैया, नारायण चौधरी, नारायण उपाध्याय, महेशकान्त पटेल, राकेश खेमरिया, संदीप राव, कीरत सिंह गुर्जर, आनंद राजपूत, गोविंद ढिमोले, ओमप्रकाश मालगुजार, साहब सिंह लोधी, नारायण सिंह धनोलिया, नितिन तिवारी एवं बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक सांईखेड़ा ब्लाक की ओर से वित्तीय साक्षरता जागरुकता का काउंटर लगाकर जानकारी दी गई।

Home / Narsinghpur / मंडी में युवा कृषक मंथन आयोजित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो