scriptमहाराष्ट्र में नासिक के पास बड़ा रेल हादसा, जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल | 11 coaches of Pawan Express derail near Nashik Maharashtra, 2 injured | Patrika News
राष्ट्रीय

महाराष्ट्र में नासिक के पास बड़ा रेल हादसा, जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल

महाराष्ट्र के नासिक में पवन एक्स्प्रेस पटरी से उतर गई है। इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं।

Apr 03, 2022 / 11:12 pm

Mahima Pandey

11 coaches of Pawan Express derail near Nashik Maharashtra, 2 injured

11 coaches of Pawan Express derail near Nashik Maharashtra, 2 injured

महाराष्ट्र के नासिक के पास एक बड़ा रेल हादसा हो गया जब रविवार रात 10 बजे जयनगर एक्स्प्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, नासिक के पास लाहवित और देवलाली के बीच ट्रेन नंबर 11061 LTT-जयनगर एक्सप्रेस (पवन एक्सप्रेस) के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे की सूचना मिलते ही एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वैन मौके पर पहुँच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया। इस हादसे में कई लोग घायल होने की जानकारी सामने आ रही है।
इस हादसे पर रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रसार) गौरव कृष्ण बंसल ने कहा कि हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। CPRO ने एक बयान में कहा, “नासिक में ट्रेन के पटरी से उतरने में 2 को मामूली चोटें आई हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार दिया गया है, अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है। किसी और के घायल होने की सूचना नहीं है, किसी की मौत भी नहीं हुई है। पटरियों के पास एक शव मिला है। एक यात्री का नहीं, और माना जाता है कि वह पटरी से उतरने से पहले था।”

इस हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर हेल्पलाइन नंबर 022-22694040 और 022-67455993 जारी किए गए हैं, और नासिक रोड के लिए यह 0253-2465816, भुसावल के लिए 02582-220167 और आपदा प्रबंधन कक्ष के लिए 54173 है।

रेलवे ने कहा कि दुर्घटना के परिणामस्वरूप 12617 निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस, 12071 जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12188 जबलपुर गरीबरथ, 11071 वाराणसी एक्सप्रेस और 01027 एलटीटी-गोरखपुर समर स्पेशल सहित पांच ट्रेनों के संचालन को बाधित करना पड़ा है। वहीं, 22221 निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस को दिवा-वसई मार्ग से डायवर्ट किया गया है।

यह भी पढ़े – इंटरसिटी के बाद इन आठ सुपरफास्ट ट्रेनों के भी मिलेंगे जनरल टिकट

Home / National News / महाराष्ट्र में नासिक के पास बड़ा रेल हादसा, जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो