scriptPunjab Assembly Elections 2022: पंजाब में मतदान, 2.14 करोड़ मतदाता करेंगे 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला | 2.14 crore voters to decide fate of 1,304 candidates in Punjab | Patrika News
राष्ट्रीय

Punjab Assembly Elections 2022: पंजाब में मतदान, 2.14 करोड़ मतदाता करेंगे 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

पंजाब में आज विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वोटिंग होनी है। पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। इस बार कुल 2.14 करोड़ मतदाता इसमें भाग लेंगे और 1,304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है ।

Feb 20, 2022 / 06:53 am

Mahima Pandey

2.14 crore voters to decide fate of 1,304 candidates in Punjab

2.14 crore voters to decide fate of 1,304 candidates in Punjab

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने दी जानकारी

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान है। मतदान के लिए चुनाव आयोग ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था की है। इन चुनाव में कुल 2.14 करोड़ मतदाता 1,304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) एस करुणा राजू ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं। चुनावों के लिए राज्य में सार्वजनिक छुट्टी का भी ऐलान किया गए है। यही नहीं कर्मचारी भी वोटिंग कर सकें इसके लिए चीफ सेक्रेटरी की तरफ से पेड छुट्‌टी दी गई है।
कुल 1,304 उम्मीदवार लेंगे भाग

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) एस करुणा राजू ने कहा, ‘कुल 1,304 उम्मीदवारों में 231 राष्ट्रीय दलों के, 250 राज्य दलों के, 362 गैर-मान्यता प्राप्त दलों के और 461 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। चुनाव लड़ने वाले 315 उम्मीदवारों का आपराधिक रिकार्ड रहा है।’

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि खरड़, उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण खरड़, साहनेवाल, लुधियाना दक्षिण, पायल, पटियाला ग्रामीण और पटियाला सहित छह विधानसभा क्षेत्र दो मतपत्र इकाइयों के साथ हैं। साहनेवाल और पटियाला ग्रामीण में सबसे अधिक 19-19 उम्मीदवार हैं, जबकि दीनानगर में सबसे कम पांच उम्मीदवार ही हैं।
यह भी पढ़े – CM चन्नी के बयान पर घमासान, BJP ने UP और बिहार के अपमान को बनाया मुद्दा

2,952 अति संवेदनशील मतदान केंद्र

इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी गई कि 2,013 मतदान केंद्रों की पहचान क्रिटिकल (संवेदनशील) मतदान केंद्रों, जबकि 2,952 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। जानकारी के अनुसार, पंजाब में कुल 17 विधानसभा क्षेत्रों की पहचान व्यय संवेदनशील के रूप में की गई है। राज्य में 117 डिस्पैच सेंटर और 117 कलेक्शन सेंटर हैं, जबकि 67 स्थानों पर 117 ईवीएम स्ट्रांग रूम स्थापित किए गए हैं।

चुनाव अधिकारी ने कहा कि 9,966 GPS लैस वाहनों का उपयोग चुनाव संबंधी कार्यों के लिए किया जा रहा है, और 5,000 से अधिक बसों का उपयोग मतदान दलों को मतदान केंद्रों पर भेजने के लिए किया जा रहा है।

सुरक्षा के सख्त इंतजाम

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) एस करुणा राजू ने कहा कि सभी डीसी, सीपी और एसएसपी मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब, नशीले पदार्थ और पैसे के वितरण की घटनाओं की जांच के लिए कड़ी निगरानी कर रहे हैं और सूचना या शिकायत मिलने पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

बता दें कि आज पंजाब चुनावों के लिए मतदान होने हैं। इन चुनावों के नतीजे 10 मार्च को सामने आएंगे। गौरतलब है कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 117 में से 77 सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाई थी, जबकि आम आदमी पार्टी 20 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी।

यह भी पढ़े – CM चन्नी और सिद्धू के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज, जानें पूरा मामला

Home / National News / Punjab Assembly Elections 2022: पंजाब में मतदान, 2.14 करोड़ मतदाता करेंगे 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो