अदाणी-हिंडनबर्ग जांच को लेकर सेबी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा - 14 अगस्त तक दें जांच रिपोर्ट की अपडेट
नई दिल्लीPublished: May 17, 2023 02:27:26 pm
अदाणी-हिंडनबर्ग जांच पर 12 मई को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को कहाकि, 14 अगस्त को हमें बताएं इस जांच की अपडेट से अवगत कराएं। और उसके बाद हम सितम्बर तक समय दे सकेंगे।


सुप्रीम कोर्ट
अदाणी-हिंडनबर्ग विवाद की जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को 14 अगस्त तक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। सेबी को कुछ राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहाकि अदालत सितंबर तक समय दे सकती है, पर 14 अगस्त को हमें बताएं, आप किस चरण में हैं, हमें एक अपडेट रिपोर्ट दें। सेबी का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने निर्देश दिया। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने तर्क दिया कि सेबी को अपनी रिपोर्ट पूरी करने के लिए छह महीने का विस्तार पहले ही सीमित कर दिया गया है।