scriptAgnipath Protest: सुबह 4 से रात 8 बजे तक बिहार में नहीं चलेंगी ट्रेनें, ‘अग्निपथ आंदोलन’ को ले ECR का बड़ा फैसला | Agnipath Protest in Bihar Trains Canceled from 4AM to 8PM For 18 June | Patrika News
राष्ट्रीय

Agnipath Protest: सुबह 4 से रात 8 बजे तक बिहार में नहीं चलेंगी ट्रेनें, ‘अग्निपथ आंदोलन’ को ले ECR का बड़ा फैसला

Agnipath Protest: अग्निपथ स्कीम के विरोध में बिहार में लगातार चार दिनों से बवाल जारी है। हिंसा पर उतारू प्रदर्शनकारियों ने अभी तक दर्जनों ट्रेनों में आग लगा दी है। जिससे रेलवे को व्यापक नुकसान पहुंचा है। इस बीच पूर्व मध्य रेलवे ने बड़ा निर्णय लेते हुए ऐलान किया कि सुबह के चार बजे से रात के 8 बजे तक बिहार में ट्रेनें नहीं चलेंगी।

नई दिल्लीJun 19, 2022 / 08:36 am

Prabhanshu Ranjan

agnipath_protest_bihar_2.jpg

Agnipath Protest in Bihar Trains Canceled from 4AM to 8PM For 18 June

Agnipath Protest in Bihar: सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ को लेकर बिहार में हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण रेलवे को व्यापक क्षति पहुंची है। बीते चार दिनों में यहां दर्जनों ट्रेनों को उपद्रवियों ने फूंक दिया। कई स्टेशनों पर जमकर तोड़फोड़ की गई। उपद्रवियों के प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा निर्णय लिया है। बिहार से होकर गुजरने वाली पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार में सुबह चार बजे से रात के आठ बजे तक ट्रेनों का परिचालन बंद रखने का निर्णय लिया है।

इस आदेश के बाद पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार में सभी ट्रेनें रात के आठ बजे से सुबह चार बजे तक चलेंगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने आज एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य में चल रहे प्रदर्शन के कारण यात्री सुरक्षा और संरक्षा के मद्देनजर दूसरे क्षेत्रीय रेलों से खुलकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने या पहुंचने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है।

 

https://twitter.com/ECRlyHJP/status/1538118019691315201?ref_src=twsrc%5Etfw

यात्रियों और रेल संपत्ति की सुरक्षा को लेकर हुआ निर्णय-
सीपीआरओ ने बताया कि यात्रियों एवं रेल संपत्ति की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि 18 जून से 20 जून तक पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने और पहुंचने वाली ट्रेनों का परिचालन रात के आठ बजे से सुबह चार बजे तक किया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे ने इस आदेश की जानकारी ट्वीट करते हुए दी। हालांकि कुछ देर पहले ईसीआर ने इस आदेश में संशोधन होने की जानकारी दोबारा से ट्वीट कर दी है। संशोधन के अनुसार यह आदेश 18 जून के लिए है।

यह भी पढ़ेंः अग्निपथ योजना के विरोध में जहानाबाद में ट्रक और बस में लगाई आग, बिहार बंद को लेकर रेलवे ने रद्द की 315 ट्रेनें

संशोधन के अनुसार 19 जून को चलेगी ट्रेनें-
19 जून को 8 बजे सुबह से लेकर 20 जून के चार बजे तक ट्रेनों का परिचालन होता रहेगा। बताते चले कि अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में सबसे ज्यादा हिंसा हुई है। यहां गुस्साई भीड़ ने दर्जनों ट्रेनों में आग लगा दी और कई शहरों और कस्बों में सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है। शुक्रवार को सुबह पांच बजे से शाम के पांच बजे तक बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने 60 से अधिक कोचों तथा 10 से अधिक इंजनो में आग लगाई थी।

https://twitter.com/hashtag/RailwayForPeople?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कुल 210 मेल एक्सप्रेस व 159 पैसेंजर ट्रेनों को किया गया रद्द-
इसके अलावा कई रेलवे स्टेशनों में भी तोड़फोड़ की गई है। आरा स्टेशन पर तोड़फोड़ कर उपद्रवियों ने काउंटर से करीब तीन लाख रुपए लूट लिए। नालंदा में ट्रेन में आग लगाने से पहले एसी बोगियों में घुसकर प्रदर्शनकारियों ने कंबल-चादर लूट लिए। दूसरी ओर दिल्ली से मिली जानकारी के अनुसार अग्निपथ स्कीम के विरोध को लेकर 210 मेल एक्सप्रेस और 159 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है। दो एक्सप्रेस ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

Home / National News / Agnipath Protest: सुबह 4 से रात 8 बजे तक बिहार में नहीं चलेंगी ट्रेनें, ‘अग्निपथ आंदोलन’ को ले ECR का बड़ा फैसला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो