scriptपश्चिम बंगाल के बनगाँव, उलूबेरिया में विपक्ष पर बोले शाह, 4 चरणों में मोदी को 270 सीट के साथ पूर्ण बहुमत | Amit Shah speaks on opposition in Bangaon Uluberia of West Bengal Modi will get absolute majority with 270 seats in 4 phases | Patrika News
राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल के बनगाँव, उलूबेरिया में विपक्ष पर बोले शाह, 4 चरणों में मोदी को 270 सीट के साथ पूर्ण बहुमत

एक-एक घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालेंगे-अमित शाह

ममता दीदी ने माँ, माटी, मानुष का नारा मुल्ला, मदरसा और माफिया में बदल दिया

कांग्रेस पर दलित विरोधी पार्टी होने का अमित शाह ने लगाया आरोप

नई दिल्लीMay 15, 2024 / 12:11 am

anurag mishra

Amit Shah speaks on opposition in Bangaon Uluberia of West Bengal Modi will get absolute majority with 270 seats in 4 phases
अनुराग मिश्रा।कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की बनगाँव और उलूबेरिया लोकसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। शाह ने कहा कि, ‘देश भर में चार चरण के चुनाव में 380 सीटों पर मतदान हो चुका है, जिसमें 270 सीट के साथ मोदी जी पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं। पाँचवें चरण में मोदी जी 400 पार कर जाएंगे। बंगाल में 30 सीटों पर जीत के साथ बंगाल में मतुवा समाज के लोगों को नागरिकता देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी।’

शाह ने ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए कहा कि, ‘ममता बनर्जी दुष्प्रचार कर रही है कि CAA में अर्जी डालने से शरणार्थियों को दिक्कत होगी। लेकिन भारतीय जनता पार्टी सभी शरणार्थियों को नागरिकता देकर उन्हें सम्मान के साथ जीने का अधिकार देगी।

शाह ने TMC पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर ममता बनर्जी की सरकार घुसपैठियों को पनाह दे कर उन्हें फर्जी तरीके से नागरिक बना रही है और दूसरी ओर मतुवा समाज के लोगों को नागरिकता देने का विरोध कर रही है। ममता बनर्जी का दौर अब समाप्त होने वाला है, क्योंकि बंगाल में भी मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस के प्रसिद्ध नारे कियारा में ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया। शाह ने कहा कि माँ, माटी और मानुष के नारे के साथ ममता बनर्जी सत्ता में आई थी, लेकिन तुष्टीकरण के कारण माँ, माटी और मानुष का नारा अब मुल्ला, मदरसा और माफिया में बदल गया है।
मस्जिद के इमाम को तनख्वाह मिलती है लेकिन मंदिर के पुजारी को नहीं। ताजिया निकलती है लेकिन काली के विसर्जन से दिक्कत होती है।
कांग्रेस को बताया दलित विरोधी पार्टी
शाह ने कहा कि, ‘कांग्रेस दलित विरोधी पार्टी है। सालों तक शासन करने वाली कांग्रेस की सरकार में 2013-14 में दलित कल्याण के लिए मात्र 41 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था, जिसे मोदी जी ने बढ़ाकर 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपये कर दिया है। समरसता दिवस की घोषणा के साथ-साथ भारतीय जनता की पार्टी की सरकार ने बाबा साहेब आंबेडकर से जुड़े 5 स्थलों को तीर्थ स्थान बनाने का काम किया।’

Hindi News/ National News / पश्चिम बंगाल के बनगाँव, उलूबेरिया में विपक्ष पर बोले शाह, 4 चरणों में मोदी को 270 सीट के साथ पूर्ण बहुमत

ट्रेंडिंग वीडियो