scriptAmul gave a blow to inflation Amul Milk Price Hike by Rs 2 per liter | Amul Milk Price Hike : अमूल ने दिया महंगाई का झटका, दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए | Patrika News

Amul Milk Price Hike : अमूल ने दिया महंगाई का झटका, दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए

locationनई दिल्लीPublished: Apr 01, 2023 05:05:02 pm

Amul Milk Price Hike : अमूल ने अपने दूध के रेट बढ़ा दिए हैं। पर ये नए रेट सिर्फ एक राज्य में लागू होंगे। बाकी पूरे देश में बढ़े रेट लागू नहीं होंगे।

amul_milk_price_hike.jpg
Amul Milk Price Hike : अमूल ने दिया महंगाई का झटका, दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए
अमूल ने दूध के दाम बढ़ाकर सबको चौंका दिया। अमूल के मूल्य संशोधन के बाद, अमूल भैंस के दूध की कीमत अब 68 रुपए प्रति लीटर है। जबकि अमूल गोल्ड की कीमत 64 रुपए प्रति लीटर और अमूल शक्ति की कीमत 58 रुपए प्रति लीटर है। अमूल गाय के दूध की कीमत अब 54 रुपए प्रति लीटर, अमूल ताजा की 52 रुपए प्रति लीटर और अमूल टी स्पेशल की कीमत 60 रुपए प्रति लीटर हो गई है। पर यह जानकर आपको हैरानगी होगी कि, अमूल ने अपने दूध के रेट पूरे भारत के लिए नहीं बढ़ाए हैं। सिर्फ गुजराज की जनता को महंगाई का यह झटका दिया है। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ;जीसीएमएमएफद्ध ने शनिवार को राज्य में अमूल दूध की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। दिसंबर 2022 में राज्य विधानसभा चुनाव के बाद दूध की कीमतों में यह पहली वृद्धि है। तो यह जान लीजिए कि, गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने पिछले छह महीनों में पूरे भारत में अमूल दूध के विभिन्न ब्रांडों की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी की गई थी पर गुजरात को इस बढ़े रेट से छूट प्रदान की थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.