वह लगातार बीजेपी को इस मुद्दे पर घेर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने दूसरी बार बीजेपी सरकार पर हमला बोला। जब उन्हें इस बात का पता चला कि सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बाद भी नॉर्थ एमसीडी के बुलडोजर अवैध निर्माण गिरा रहे हैं तो उन्होंने इस पर बीजेपी की खूब निंदा की।
जहांगीरपुरी में हुई बुलडोजर द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन लिए जाने पर असदुद्दीन ओवैसी ने सत्तासीन पार्टियों बीजेपी और आप को चेताया कि शक्ति शास्वत नहीं है। उन्होंने कहा कि शक्ति आज उनके पास है तो कल किसी और के पास होगी। बीजेपी और आप आज कानून से कैसे बड़े हो गए? जब कोर्ट ने स्टे लगाया है तो इसके बाद भी बुलडोजर को क्यों नहीं रोका गया। ये दोनों पार्टियों की मिलीभगत के तहत बुलडोजर चलाया जा रहा है। '
ओवैसी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "बीजेपी के नेताओं ने जहंगीरपूरी में बुलडोजर का इस्तेमाल करने के लिए पत्र लिखा गया और मेयर ने उन्हें अपराधी कहकर उनके घरों को तुड़वा दिया।"