scriptJahangirpuri Violence : बुलडोजर कार्रवाई के बाद जहांगीरपुरी पहुंचे ओवैसी, आप-भाजपा पर साधा निशाना | Asaduddin Owaisi reaches Delhi's Jahangirpuri, targets AAP, BJP | Patrika News
राष्ट्रीय

Jahangirpuri Violence : बुलडोजर कार्रवाई के बाद जहांगीरपुरी पहुंचे ओवैसी, आप-भाजपा पर साधा निशाना

Owaisi visits Jahangirpuri: दिल्ली के जहांगीरपुरी में अवैध कब्जा किये लोगों को हटाया जा रहा है। इस ओवैसी ने मीडिया से बातचीतमें बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों को निशाने पर लिया था।

Apr 20, 2022 / 11:08 pm

Mahima Pandey

Asaduddin Owaisi reaches Delhi's Jahangirpuri, targets AAP, BJP

Asaduddin Owaisi reaches Delhi’s Jahangirpuri, targets AAP, BJP (PC: NBT)

Owaisi visits Jahangirpuri: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा पर हुई हिंसा के बाद से दिल्ली की राजनीति में भूचाल आ गया है। जहांगीरपुरी में नगर निगम की टीम अतिक्रमण को तोड़ रही है। इस दौरान कई बुलडोजर देखे गए जिसने अवैध अतिक्रमण को गिराया। MCD द्वारा वहां अवैध निर्माण के खिलाफ एक्शन लिए जाने के बाद एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी जहांगीरपुरी पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक लिया। इस दौरान ओवैसी ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों को निशाने पर लिया और कहा कि ये कानून से बड़े नहीं हो सकते। जब कोर्ट ने स्टे लगा दिया तो फिर ये अबतक क्यों नहीं रुके।
वह लगातार बीजेपी को इस मुद्दे पर घेर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने दूसरी बार बीजेपी सरकार पर हमला बोला। जब उन्हें इस बात का पता चला कि सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बाद भी नॉर्थ एमसीडी के बुलडोजर अवैध निर्माण गिरा रहे हैं तो उन्होंने इस पर बीजेपी की खूब निंदा की।
जहांगीरपुरी में हुई बुलडोजर द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन लिए जाने पर असदुद्दीन ओवैसी ने सत्तासीन पार्टियों बीजेपी और आप को चेताया कि शक्ति शास्वत नहीं है। उन्होंने कहा कि शक्ति आज उनके पास है तो कल किसी और के पास होगी। बीजेपी और आप आज कानून से कैसे बड़े हो गए? जब कोर्ट ने स्टे लगाया है तो इसके बाद भी बुलडोजर को क्यों नहीं रोका गया। ये दोनों पार्टियों की मिलीभगत के तहत बुलडोजर चलाया जा रहा है। ‘
https://twitter.com/BJP4India?ref_src=twsrc%5Etfw
ओवैसी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “बीजेपी के नेताओं ने जहंगीरपूरी में बुलडोजर का इस्तेमाल करने के लिए पत्र लिखा गया और मेयर ने उन्हें अपराधी कहकर उनके घरों को तुड़वा दिया।”

यह भी पढ़े – Jahangirpuri Violence: दिल्ली हिंसा भड़काने में सबसे आगे रहने वाला सलीम उर्फ चिकना कौन है?

Home / National News / Jahangirpuri Violence : बुलडोजर कार्रवाई के बाद जहांगीरपुरी पहुंचे ओवैसी, आप-भाजपा पर साधा निशाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो