scriptBeating the Retreat: बीटिंग द रिट्रीट समारोह का हुआ समापन, 1000 ड्रोन से जगमगाया आकाश, जेखिये ड्रोन शो की झलक | Beating Retreat Ceremony 1000 Drones Light Up the sky at vijay chowk | Patrika News
राष्ट्रीय

Beating the Retreat: बीटिंग द रिट्रीट समारोह का हुआ समापन, 1000 ड्रोन से जगमगाया आकाश, जेखिये ड्रोन शो की झलक

Beating the Retreat: गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति के मद्देनजर बीटिंग द रिट्रीट समारोह शनिवार को विजय चौक पर संपन्न हो गया। इस दौरान वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। पहली बार 1000 स्वदेशी ड्रोन का इस्तेमाल कर विजय चौक पर आसमान को चमकाया गया।

नई दिल्लीJan 29, 2022 / 07:59 pm

Arsh Verma

Beating Retreat Ceremony 1,000 Drones Light Up the sky at vijay chowk

Beating Retreat Ceremony 2022

Beating the Retreat: गणतंत्र दिवस समारोह के समापन पर सदियों से चली आ रही परंपरा बीटिंग द रिट्रीट समारोह का समापन हो गया है। इस बार हुआ बीटिंग द रिट्रीट समारोह बेहद अद्भुद रहा। विजय चौक पर हुए इस भव्य समारोह में पहली बार 1000 स्वदेशी ड्रोन के जरिए आसमान को रंगीन किया गया। पहली बार एक लेज़र शो का भी आयोजन हुआ इसके अलावा, मार्शल संगीत की धुनें इस साल समारोह का मुख्य आकर्षण रहे। भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के बैंड ने कुल 26 धुनों को बजाई।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद रहे। वर्तमान में लेजर शो का आयोजन खत्म चुका है। इस दौरान बैकग्राउंड म्यूजिक भी चलाया गया। इसके अलावा, एक स्टोरी के रूप में भारत द्वारा हासिल किए गए उपलब्धियों के बारे में बताया गया।

वहीं, भारत के आजादी अमृत महोत्सव को लेकर भी बात की जा रही है। लेजर की मदद से ‘आजादी के अमृत महोत्सव 75 वर्ष’ को बनाया गया। वर्तमान में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़ चले हैं।

वहीं, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने स्वदेशी ड्रोन को लेकर कहा, यह गर्व की बात है कि बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान पहली बार 1000 ड्रोन आसमान में रोशनी करेंगे। ब्रिटेन, रूस और चीन के बाद भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा। मुझे यह बताते हुए भी खुशी हो रही है कि इसके लिए संपूर्ण वित्त पोषण विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा किया गया था। IIT के पूर्व छात्रों ने 6 महीने तक इस (ड्रोन) पर काम किया है।


इस साल के विजय चौक पर होने वाले समारोह में जिन 26 धुनों को बजाया गया, उनमें ‘हे कांचा’, ‘चन्ना बिलौरी’, ‘जय जन्म भूमि’, ‘नृत्य सरिता’, ‘विजय जोश’, ‘केसरिया बन्ना’, ‘वीर सियाचिन’, ‘हाथरोई’, ‘विजय घोष’, ‘लड़ाकू’, ‘स्वदेशी’, ‘अमर चट्टान’, ‘गोल्डन एरोज’ और ‘स्वर्ण जयंती’ शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

Beating the Retreat: गणतंत्र दिवस समारोह के समापन पर विजय चौक पर भव्य शो, 300 साल पुरानी है ‘बीटिंग द रिट्रीट’ परंपरा




drone_show.jpg
IMAGE CREDIT: AIR
drone_show-amp.jpg
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Home / National News / Beating the Retreat: बीटिंग द रिट्रीट समारोह का हुआ समापन, 1000 ड्रोन से जगमगाया आकाश, जेखिये ड्रोन शो की झलक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो