'हैलो मिस्टर मोदी' बयान पर बरसी भाजपा, रविशंकर प्रसाद बोले - मोहब्बत नहीं नफरत का बाजार खोल रहे हैं राहुल गांधी
नई दिल्लीPublished: Jun 01, 2023 02:55:18 pm
Ravi Shankar Prasad on Rahul Gandhi भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वार पर पलटवार किया। रविशंकर प्रसाद ने कहाकि राहुल जब भी कहीं जाते हैं तो कहते हैं कि वो मोहब्बत का पैगाम लेकर आए हैं, लेकिन असलियत में वो नफरत का बाजार खोल रहे हैं।


रविशंकर प्रसाद बोले - मोहब्बत नहीं नफरत का बाजार खोल रहे हैं राहुल गांधी
BJP Reply to Rahul Gandhi भाजपा के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार 1 जून को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी को कड़ा जवाब देते हुए कहाकि रविशंकर प्रसाद ने बताया, कांग्रेस नेता को सिर्फ झूठ बोलना ही आता है। राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं वो भारत का अपमान करते हैं और झूठ फैलाते हैं। राहुल जब भी कहीं जाते हैं तो कहते हैं कि वो मोहब्बत का पैगाम लेकर आए हैं, लेकिन असलियत में वो नफरत का बाजार खोल रहे हैं। भारत के विकास के खिलाफ राहुल गांधी को नफरत का बाजार बंद करना चाहिए। ममाला यह है कि आजकल कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं।
बुधवार को सिलिकॉन वैली स्थित स्टार्टअप उद्यमियों के साथ बैठक में राहुल गांधी ने एक बार फिर फोन टैपिंग का मुद्दा उठाते हुए भारत सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने पेगासस और इस तरह की अन्य तकनीकी मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि उन्हें पता था कि उनका फोन टैप किया जा रहा है। पर वे परेशान नहीं हैं। बस फिर क्या था अचानक ही राहुल गांधी ने अपना फोन निकाला और मजाक में कहा, हैलो! मिस्टर मोदी।