scriptचॉकलेट बेचने वाले शख्स के अकाउंट में 18 करोड़ रुपए, आयकर विभाग ने भेजा समन | Chocolate vendor's account gets Rs 18 crore deposit in vijayawada | Patrika News
71 Years 71 Stories

चॉकलेट बेचने वाले शख्स के अकाउंट में 18 करोड़ रुपए, आयकर विभाग ने भेजा समन

चॉकलेट बेचने वाले एक शख्स कथित तौर पर बैंक अकाउंट में 18 करोड़ रुपए रखने का मामला सामने आया है। इसके बाद वह इनकम टैक्स विभाग के निशाने पर आ गया है। मामला आंध्र प्रदेश के वियजयवाडा का है।

जैसलमेरJun 04, 2017 / 04:25 pm

Kamlesh Sharma

Crore Deposit

Crore Deposit

 चॉकलेट बेचने वाले एक शख्स कथित तौर पर बैंक अकाउंट में 18 करोड़ रुपए रखने का मामला सामने आया है। इसके बाद वह इनकम टैक्स विभाग के निशाने पर आ गया है। मामला आंध्र प्रदेश के वियजयवाडा का है।
दरअसल, आईटी ने सी किशोर लाल (30) नामक चॉकलेट वेंडर को समन जारी कर बैंक अकाउंट में इतनी बड़ी रकम जमा पर जवाब मांगा है। किशोरी लाल विजयवाड़ा के वन टाउन एरिया में दरवाजे-दरवाजे घूम कर चॉकलेट बेचते हैं। उनके अकाउंट का बैंक बैलेंस 18 लाख 14 हजार 98 हजार 815 रुपए है, जो कि उसकी रोज की इनकम के हिसाब से कहीं ज्यादा है। 
हाल ही में किशोर ने ब्राह्मण स्ट्रीट में श्री रेणुकामाता मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव अर्बन क्रेडिट सोसायटी में अकाउंट खोला था। अहमदाबाद के इस बैंक ने हाल फिलहाल में ही विजयवाड़ा में अपनी शाखा खोली थी। पिछले कुछ महीनों में किशोरी लाल के अकाउंट में मुंबई से संदिग्ध लेनदेन हुई। जिसके बाद इनकम टैक्स विभाग के सामने ये बात आई कि उनके अकाउंट में 18 करोड़ रुपए से अधिक की राशि मौजूद है।
किशोर आईटी विभाग के पास पहुंचे और अधिकारियों से बताया कि उनका अकाउंट के ट्रांजैक्शन से कोई लेना देना नहीं है। इनकम टैक्स विभाग ने इसके साथ ही बैंक को सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराने को कहा है, जिसे बैंक 10 दिनों के अंदर मुहैया कराएगा। विभाग के सूत्रों ने बताया कि उन्हें इस फर्जीवाडे में बैंक के शामिल होने का भी शक है। 

Home / 71 Years 71 Stories / चॉकलेट बेचने वाले शख्स के अकाउंट में 18 करोड़ रुपए, आयकर विभाग ने भेजा समन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो