नई दिल्लीPublished: Jan 27, 2023 08:02:53 am
Shaitan Prajapat
Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के 28 जनवरी से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। पश्चिमी हिमालय के इलाके में हल्की से भारी बरिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
Weather Update: मौसम की करवट बदलने के बाद उत्तर भारत में सर्दी तेज हो गई है। बीते कुछ दिनों में थोड़ी राहत मिली, इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली, यूपी, राजस्थान सहित कई राज्यों में फिर एक बार ठंड तेज हो गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के कई राज्यों में फिर हल्की बारिश हो सकती है, इसके फिर से ठंड में इजाफा होगा। वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है। इस प्रकार से आने वाले दिनों ठंड से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।