scriptपिछले 10 दिनों में 150 फीसदी से भी ज्यादा के रफ्तार से बढ़े कोरोना के मामले, जानें पूरी डिटेल्स | Corona is increasing from 150 percent speed in last 10 days | Patrika News
राष्ट्रीय

पिछले 10 दिनों में 150 फीसदी से भी ज्यादा के रफ्तार से बढ़े कोरोना के मामले, जानें पूरी डिटेल्स

देश में कोरोना वायरस के केस में फिर से तेजी आ गई है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने संक्रमण की रफ्तार को फिर से तेज कर दिया है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 13 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

नई दिल्लीDec 30, 2021 / 04:57 pm

saurav Kumar

omicron147.jpg

Omicron

Corona Cases: देश में कोरोना वायरस के केस में फिर से तेजी आ गई है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने संक्रमण की रफ्तार को फिर से तेज कर दिया है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 13 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं सबसे ज्यादा डराने वाले आंकड़ें दिल्ली, केरल और मुंबई से आ रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 923 मामले सामने आ चुके हैं. इन मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की दर बढ़कर 1.29 फीसदी हो गई है. वहीं महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 3,900 नए मामले दर्ज हुए, जबकि केरल में 2,846 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13 हजार 154 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 268 लोगों की मौत हुई है.
दिल्ली में लग सकता लॉकडाउन

दिल्ली में कोरोना के नए मामले के कारण येलो अलर्ट जारी है. जानकार इसे मिनी लॉकडाउन भी कह रहे हैं. येलो अलर्ट के अनुसार गैर आवश्यक वस्तुओं ओर सेवाओं की दुकानें और प्रतिष्ठान और मॉल ऑड-इवेन फॉर्मूले के अनुसार सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुलेंगे. डीडीएमए द्वारा जारी आदेश में यह कहा गया है कि सोमवार रात से लागू नाइट कर्फ्यू में भी एक घंटा बढ़ा दिया गया है. अब रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू की शुरूआत होगी और यह सुबह पांच बजे तक अगले आदेश तक जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें

Delhi Metro: दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, 31 दिसंबर को रात नौ बजे से बंद रहेगा राजीव चौक मेट्रो स्टेशन

10 दिनों में 150 फीसदी रफ्तार से बढ़ा कोरोना

20 दिसंबर- 5,326 केस
21 दिसंबर- 6,317 केस
22 दिसंबर- 7,495 केस
23 दिसंबर- 6,650 केस
24 दिसंबर- 7,189 केस
25 दिसंबर- 6,987 केस
26 दिसंबर- 6,531 केस
27 दिसंबर- 6,358 केस
28 दिसंबर- 9,195 केस
29 दिसंबर- 13,154 केस

Home / National News / पिछले 10 दिनों में 150 फीसदी से भी ज्यादा के रफ्तार से बढ़े कोरोना के मामले, जानें पूरी डिटेल्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो