राष्ट्रीय

Coronavirus Updates : कोरोनावायरस संक्रमण में आई तेजी, एक दिन में मिले 841 नए केस

Coronavirus Updates भारत में एक बार फिर कोरोनावायरस संक्रमण में तेजी आ रही है। बीते 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार, देश में शुक्रवार को कोविड-19 के 841 नए मामले सामने आए हैं।

Mar 18, 2023 / 06:06 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Coronavirus updates : कोरोनावायरस संक्रमण में आई तेजी, एक दिन में मिले 841 नए केस

देश में कोरोनावायरस केस तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में 126 दिन के बाद एक दिन में कोरोनावायरस के 800 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में शुक्रवार को कोविड-19 के 841 नए मामले पकड़ में आए हैं। इस नई रिपोर्ट के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ हो गई है। पिछले 24 घंटे में झारखंड और महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से 1-1, जबकि केरल से 2 लोगों की मौत हुई है। इन नए आंकड़ों के बाद कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,799 पर पहुंच गई है। आंकड़ों बताते हैं कि, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या सबसे अधिक है। देश के दैनिक औसत नए कोविड मामले एक महीने में छह गुना बढ़ गए हैं। एक महीने पहले 18 फरवरी को औसत दैनिक मामले 112 थे जबकि 18 मार्च 2023 को 626 है।
220.64 करोड़ को दी गयी कोविड वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 5,839 हो गई है जो संक्रमितों की कुल तादाद का 0.01 प्रतिशत है। कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 98.80 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोविड-19 को मात देने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4.41 करोड़ हो गई है। वहीं, मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत आंकी गई है।
अभी तक 220.64 करोड़ खुराक दी गई

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.64 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

डब्ल्यूएचओ का ऐलान, इस साल मौसमी फ्लू की तरह रह जाएगा कोविड-19 महामारी

उधर डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि, कोविड-19 महामारी, जिसने अब तक विश्व स्तर पर सात मिलियन से अधिक मौतों का दावा किया है, इस वर्ष ‘अंतर्राष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल’ के रूप में समाप्त हो सकता है और मौसमी फ्लू का खतरा पैदा कर सकता है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अदनोम घेब्रेयसस ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, मुझे विश्वास है कि इस वर्ष हम यह कहने में सक्षम होंगे कि अंतर्राष्ट्रीय चिंता के सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में कोविड-19 खत्म हो गया है।
यह भी पढ़े – Coronavirus Updates : बीते 24 घंटों में 524 नए कोरोनावायरस केस, केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट

Hindi News / National News / Coronavirus Updates : कोरोनावायरस संक्रमण में आई तेजी, एक दिन में मिले 841 नए केस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.