scriptCyber Attack in India: महाराष्ट्र की 70 सहित देश की 500 वेबसाइट हुई हैक, साइबर सेल के ADG ने बताई इसके पीछे की वजह | Cyber Attack: More than 500 websites Hack, ADG Madhukar Pandey Reacts | Patrika News
राष्ट्रीय

Cyber Attack in India: महाराष्ट्र की 70 सहित देश की 500 वेबसाइट हुई हैक, साइबर सेल के ADG ने बताई इसके पीछे की वजह

देश में बड़ा साइबर अटैक हुआ है। महाराष्ट्र की 70 वेबसाइट सहित देश की 500 वेबसाइट को हैक किया गया है। यह जानकारी महाराष्ट्र के साइबर सेल के एडीजी ने यह जानकारी दी है।

मुंबईJun 14, 2022 / 04:07 pm

Subhash Yadav

Cyber crime

Cyber crime

मुंबई: भारत में मंगलवार को साइबर अटैक हुआ है। बताना चाहते हैं कि देश की 500 से अधिक वेबसाइट पर हैकर्स ने हमला बोला है। जिसमें महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस की वेबसाइट सहत 70 अन्य का भी समावेश है। इनमें तीन सरकारी वेबसाइट भी शामिल हैं। यह जानकारी महाराष्ट्र साइबर सेल के एडीजी मधुकर पांडेय ने दी है। अच्छी बात यह है कि इस पूरे हैकिंग में अब तक कोई अहम डेटा चोरी नहीं हुआ है
महाराष्ट्र साइबर सेल के एडीजी ने कहा कि कई वेबसाइट को हमनें बहाल कर लिया है। कई पर काम चल रहा है उन्हें भी जल्द बहाल कर लेंगे। पांडेय ने बताया कि निजी यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट्स हैक करने के बाद राज्य की 70 से ज्यादा वेबसाइट्स पर हैकर्स ने हमला बोला है। जिसमें तीन सरकारी वेबसाइट है। साथ ही हैक करने वाले वेबसाइट की कुल संख्या 500 है। एडीजी ने कहा कि देश में चल रहे सांप्रदायिक तनाव के कारण ही हैकर्स ने वेबसाइट्स को निशाना बनाया हुआ है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra: पैगंबर विवाद के बीच ठाणे पुलिस की वेबसाइट हुई हैक, मैसेज में लिखा-मुसलमानों से माफी मांगो

https://twitter.com/ANI/status/1536626417739255808?ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने कहा कि देश में कई वेबसाइट को हैक किया गया है। इस पूरे मामले में दो देशों के हैकरों का नाम आ रहा है। जिसमें मलेशिया और इंडोनेशिया का समावेश है। यह गैंग भारत में एक्टिव है या नहीं इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले आज सुबह ही ठाणे पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट को हैकरों ने हैक कर लिया था। हैकर्स ने एक मैसेज में लिखा कि भारत सरकार तुम्हे विश्व के मुस्लिमों से माफी मांगो।

Home / National News / Cyber Attack in India: महाराष्ट्र की 70 सहित देश की 500 वेबसाइट हुई हैक, साइबर सेल के ADG ने बताई इसके पीछे की वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो