नई दिल्लीPublished: Mar 22, 2023 01:59:22 pm
Shaitan Prajapat
Delhi Budget 2023-24: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 78,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इस बजट में 26 नए फ्लाईओवर, मोहल्ला बस की शुरुआत के साथ 2 साल में कूड़े के पहाड़ खत्म करने का ऐलान किया गया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद ये नौंवा बजट है। इससे पहले के सभी 8 बजट मनीष सिसोदिया ने पेश किए थे।
Delhi Budget 2023-24: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत आज अपना पहला बजट पेश कर रहे हैं। राजधानी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद ये नौंवा बजट है। वित्त मंत्री ने कहा कि आठ साल में दिल्ली सरकार ने कई ऐतिहासिक प्रोजेक्ट्स को पूरा किया है। सिग्नेचर ब्रिज, बारापुला का दूसरा चरण पूरा हुआ, आश्रम फ्लाईओवर, और अंडर पास का काम पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि मुझे बताते हुए गर्व हो रहा है कि आठ साल ने पीडब्लूडी ने 28 फ्लाईओवर और एलिवेटेड सड़कों का निर्माण पूरा किया है।