नई दिल्लीPublished: Mar 21, 2023 10:21:49 am
Shaitan Prajapat
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली के बजट को नहीं रोकने का अनुरोध किया है। सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में लिखा, देश के 75 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी राज्य का बजट रोका गया है। आप दिल्ली की जनता से क्यों परेशान हैं।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार का बजट आज यानी 21 मार्च को पेश होना था, लेकिन इसमें पेंच फंस गया है। बजट पर गृह मंत्रालय ने केजरीवाल सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। पूछा गया कि बजट प्रस्ताव में विज्ञापन के लिए ज्यादा राशि क्यों आवंटित की गई है। दिल्ली सरकार की तरफ से बड़ा दावा किया गया हैं कि गृह मंत्रालय झूठ बोल रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली के बजट को नहीं रोकने का अनुरोध किया है।