scriptDelhi High Court rejects interim bail plea of Manish Sisodia in excise policy case | मनीष सिसोदिया को फिर से झटका, दिल्ली HC ने ईडी मामले में नहीं दी अंतरिम जमानत | Patrika News

मनीष सिसोदिया को फिर से झटका, दिल्ली HC ने ईडी मामले में नहीं दी अंतरिम जमानत

locationनई दिल्लीPublished: Jun 05, 2023 02:52:49 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Delhi liquor policy scam : दिल्ली उच्च न्यायालय ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन के एक मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका सोमवार को खारिज कर दी।

Manish Sisodia
Manish Sisodia

Delhi liquor policy scam : दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया। हालांकि, कोर्ट ने सिसोदिया को सुविधाजनक दिन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति दी। कोर्ट ने कहा कि इस अवधि के दौरान याचिकाकर्ता अपने परिवार के सदस्यों को छोड़कर किसी और के साथ बातचीत नहीं करेगा। कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि सिसोदिया की पत्नी को सर्वोत्तम चिकित्सा प्रदान की जाए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.