नई दिल्लीPublished: Mar 21, 2023 08:37:54 am
Shaitan Prajapat
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट आज दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी। सिसोदिया राजधानी की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रीय राजधानी की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में गिरफ्तार किया है। उनकी जमानत याचिका पर आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। सिसोदिया के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है, कोर्ट में उनकी जमानज याचिका पर सुनवाई होने जा रही है। सिसोदिया को सोमवार को अदालत के सामने लाया गया था, क्योंकि वह 22 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं। सोमवार को अदालत ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी नेता की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी।