scriptचुनावी मौसम में चार्टर्ड विमानों-हेलीकॉप्टरों की बढ़ी डिमांड, किराया हुआ दोगुना, किस पार्टी ने कितना किया खर्च | Demand for chartered planes and helicopters increased during election season, fares doubled | Patrika News
राष्ट्रीय

चुनावी मौसम में चार्टर्ड विमानों-हेलीकॉप्टरों की बढ़ी डिमांड, किराया हुआ दोगुना, किस पार्टी ने कितना किया खर्च

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव का प्रचार के लिए चार्टर्ड विमानों और हेलिकॉप्टरों की मांग 40 फीसदी तक बढ़ गई है। इससे इनका किराया भी काफी बढ़ गया है। चार्टर्ड विमान और हेलिकॉप्टर संचालकों ने विमानन सेवाओं के लिए प्रति घंटा दरें भी बढ़ा दी हैं। पढ़िए आकाश कुमार की विशेष रिपोर्ट…

नई दिल्लीApr 16, 2024 / 07:33 am

Shaitan Prajapat

चार्टर्ड विमानों-हेलिकॉप्टर की मांग 40 फीसदी बढ़ी

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव का प्रचार शुरू हो गया है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि देशभर में भ्रमण कर रहे हैं, जिससे चार्टर्ड विमानों और हेलिकॉप्टरों की मांग 40 फीसदी तक बढ़ गई है। इससे इनका किराया भी काफी बढ़ गया है। बढ़ी हुई मांग को देखते हुए चार्टर्ड विमान और हेलिकॉप्टर संचालकों ने विमानन सेवाओं के लिए प्रति घंटा दरें भी बढ़ा दी हैं। रोटरी विंग सोसायटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष (पश्चिमी क्षेत्र) कैप्टन उदय गेली ने बताया कि मांग की तुलना में हेलिकॉप्टरों की आपूर्ति कम है। इस वजह से सामान्य दिनों में प्रति घंटे 90,000 रुपए किराए पर मिलने वाले सिंगल इंजन हेलिकॉप्टर का किराया बढ़कर 1.5 लाख से 1.70 लाख रुपए तक हो गया है। दो इंजन वाले हेलिकॉप्टर का किराया 1.5 लाख रुपए से बढ़कर 3.5 लाख रुपए हो गया है।
वहीं चार्टर्ड प्लेन का किराया प्रति घंटे 5 लाख रुपए से अधिक हो गया है। किराया लगभग दोगुना होने के बावजूद चुनाव प्रचार के लिए हेलिकॉप्टरों की किल्लत है। बिजनेस एयरक्राफ्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन के प्रबंध निदेशक कैप्टन आर के बाली ने बताया कि चार्टर्ड विमानों की मांग पिछले आम चुनावों की तुलना में 30-40 प्रतिशत अधिक है। किराए के सभी हेलीकॉप्टर महीनों पहले ही बुक हो चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने सबसे ज्यादा हेलीकॉप्टर बुक किए हैं।
  • 70 फीसदी के करीब हेलिकॉप्टर बीजेपी ने बुक कराया है, इनमें अधिकतर चॉपर की बुकिंग आम चुनाव की घोषणा होने से 6 माह पहले ही
  • 50 फीसदी से अधिक चार्टर्ड प्लेन की बुकिंग तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना जैस दक्षिण भारताय राज्यों में क्षेत्रीय दलों ने कराया
  • 2500 रुपए है प्रति मिनट सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर का किराया, दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर का किराया प्रति मिनट 5,000 रुपए से अधिक
महीने में 40 घंटे उड़ान भरता है एक हेलीकॉप्टर सामान्य तौर पर एक माह में, चुनावों के दौरान मासिक उड़ान के घंटे बढ़कर 90 घंटे से भी ज्यादा हो जाते हैं
इतना बढ़ गया किराया
हवाई वाहन साधारण किराया चुनाव के दौरान
सिंगल इंजन हेलिकॉप्टर 80-90 हजार 1.5-1.7 लाख
डबल इंजन हेलिकॉप्टर 1.5- 1.7 लाख 3.50 लाख तक
चार्टर्ड विमान 3.5 लाख 5.25 लाख तक

इस वजह से हेलिकॉप्टर की किल्लत…
भारत में अभी 254 हेलीकॉप्टर हैं, इनमें 190 हेलीकॉप्टर तो सार्वजनिक क्षेत्र, रक्षा, कंपनियों और विदेशी मिशन के लिए हैं। इसलिए चुनावों के दौरान किराए पर देने के लिए 60-70 हेलीकॉप्टर ही मिल पाते हैं। रोटरी विंग सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ए एस बुटोला ने कहा, कई महीनों से एक भी हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं है। ज्यादातर हेलीकॉप्टर 6 महीने पहले ही बुक हो चुके थे। देश में मौजूद अधिकतर हेलीकॉप्टर तेल एवं गैस क्षेत्र के काम में लगे हुए हैं, जो इनकी किल्लत की बड़ी वजह है।
कितने हेलिकॉप्टर और चार्टर्ड विमान
450 चार्टर्ड विमान हैं देश में 112 नॉन-शेड्यूल्ड ऑपरेटर्स के पास, इन ऑपरेटर्स का निर्धारित कार्यक्रम नहीं होता, इनके विमान आवश्यकता पडऩे पर उड़ान भरते हैं
254 हेलिकॉप्टर हैं अभी देश में, जिनमें 181 नॉन-शेड्यूल्ड ऑपरेटर्स के पास, 26 चॉपर पीएसयू कंपनियों के पास तो 47 हेलीकॉप्टर बिजनेस हाउस, सेलिब्रिटीज और प्राइवेट सेक्टर के पास
इन राज्यों में अधिक मांग
उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में हेलिकॉप्टरों का उपयोग अधिक देखा जा रहा है। वहीं चार्टर्ड विमानों की मांग दक्षिण भारतीय राज्यों में अधिक है।
किस पार्टी ने कितना किया खर्च

  • 250 करोड़ रुपए खर्च किया था 2019 के आम चुनाव के दौरान हेलिकॉप्टर और प्राइवेट जेट पर बीजेपी ने, ईसी की पार्टी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस साल खर्च 300 करोड़ से अधिक रहने की संभावना।
  • 126 करोड़ रुपए खर्च किया था कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में ट्रैवल पर, तृणमूल कांग्रेस का खर्च 35 करोड़ तो आम आदमी पार्टी का ट्रैवल पर खर्च 25 करोड़ रुपए से अधिक रहा था
ममता बनर्जी लगा चुकी हैं आरोप
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगस्त 2023 में ही बीजेपी पर आरोप लगाया था कि लोक सभा चुनावों के लिए भाजपा ने सभी हेलीकॉप्टर पहले ही बुक करा लिए हैं, ताकि दूसरी पार्टियों को हेलीकॉप्टर मिल ही नहीं पाएं। सूत्रों ने बताया कि देश में उपलब्ध सभी हेलीकॉप्टर बुक हो चुके हैं और कुछ राजनीतिक पार्टियों को एक भी हेलीकॉप्टर मयस्सर नहीं हो पाया है।

Home / National News / चुनावी मौसम में चार्टर्ड विमानों-हेलीकॉप्टरों की बढ़ी डिमांड, किराया हुआ दोगुना, किस पार्टी ने कितना किया खर्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो