Domino’s को 12 रुपए का पिज्जा कैरी बैग पड़ा महंगा, अब देना होगा 1,512 रुपए जुर्माना
Published: Feb 03, 2023 08:17:42 am
चंडीगढ़ में Domino’s को एक ग्राहक से पिज्जा कैरी बैग के लिए 12 रुपए कैरी करना महंगा पड़ गया है। अब डोमिनोज को 12 रुपए के कैरी बैग के एवज में ग्राहक को 1512 रुपए जुर्माने के रूप में देना पड़ेगा।


Domino’s penalised Rs 1,512 for charging Rs 12 for carry bag
Domino’s को पिज्जा कैरी बैग के लिए 12 रुपए चार्ज करना महंगा पड़ गया है। दरअसल चंडीगढ़ के जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने डोमिनोज पिज्जा इंडिया लिमिटेड और चंडीगढ़ में उसके आउटलेट पर कैरी बैग के लिए 12 रुपए चार्ज करने पर 1,512 रुपए का जुर्माना लगाया है। आयोग ने ये 1,512 रुपए को शिकायतकर्ता पारस शर्मा को जुर्माना के रूप में पेमेंट करने का आदेश दिया है।