'शिक्षकों का अपमान नहीं हौसला बढ़ाइए', केजरीवाल और सिसोदिया ने LG पर साधा निशाना
नई दिल्लीPublished: Jan 21, 2023 02:21:27 pm
दिल्ली की सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर बीते दिन उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सवाल उठाए हैं, जिसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने LG पर निशाना साधा है। इसके साथ ही शिक्षकों का हौसला बढ़ाने की सलाह दी है।


'Don't insult, encourage': Arvind kejriwal, Manish Sisodia to LG on remark on govt schools
दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना और आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के बीच पैदा हुई खाई लगातार बढ़ती ही जा रही है। बीते दिन शुक्रवार को दिल्ली की सरकारी स्कूलों पर LG के द्वारा की गई टिप्पणी का मनीष सिसोदिया ने तीन पन्नों की चिट्ठी के जरिए जवाब दिया। जिसको ट्वीटर पर शेयर करते हुए सिसोदिया ने लिखा कि "LG साहब ने कल एक पत्र में दिल्ली के शिक्षा विभाग पर कई झूठे आरोप लगाये थे। मैंने उनके पत्र का जवाब देते हुए अनुरोध किया है शिक्षकों के काम का मखौल न उड़ायें। दिल्ली के शिक्षकों ने कमाल करके दिखाया है। मैंने LG साहब से यह भी अनुरोध किया है कि संविधान में आपकी ज़िम्मेदारी क़ानून व्यवस्था ठीक करना है। आप कानून व्यवस्था ठीक कीजिए और हमें शिक्षा व्यवस्था ठीक करने दीजिए।"