नई दिल्लीPublished: May 22, 2023 09:47:48 am
Shaitan Prajapat
Earthquake in Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। सोमवार को राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी। अरुणाचल प्रदेश में सोमवार सुबह सवा आठ बजे भूकंप आया।
Earthquake in Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी 4.5 तीव्रता नापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, चांगलांग से लगभग 86 किमी दक्षिण-पूर्व में सुबह 8:15 बजे झटके दर्ज किए गए। राहत की बात यह है कि इसमें संपत्ति या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इससे पहले 20 मई को मणिपुर के शिरुई गांव में रिक्टर स्केल पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था। मणिपुर में शिरुई से 3 किमी उत्तर पश्चिम में शाम 7:31 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।