scriptकेरल के मुख्यमंत्री की बेटी वीणा विजयन पर ED का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले किया केस दर्ज | ED noose on Kerala Chief Minister daughter Veena Vijayan case registered for money laundering | Patrika News
राष्ट्रीय

केरल के मुख्यमंत्री की बेटी वीणा विजयन पर ED का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले किया केस दर्ज

ED files case against Veena Vijayan: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीणा विजयन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।

नई दिल्लीMar 27, 2024 / 07:04 pm

Anish Shekhar

pinarayi_vijayan_daughter_veena_vijayan.jpg

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीणा विजयन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। ईडी ने एक निजी फर्म द्वारा उनकी आईटी कंपनी एक्सलॉजिक सॉल्यूशंस को किए गए अवैध भुगतान के मामले की जांच कर रही है। ईडी का मनी लॉन्ड्रिंग मामला कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा गंभीर धोखाधड़ी एसएफआईओ की जांच के खिलाफ एक्सलॉजिक सॉल्यूशंस की याचिका खारिज करने के लगभग एक महीने बाद आया है।

सूत्रों ने बताया कि ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है और इसमें शामिल लोगों को तलब करने की उम्मीद है। केंद्रीय कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की जांच शाखा एसएफआईओ द्वारा शिकायत दर्ज किए जाने के बाद ईडी ने मामले को अपने हाथ में ले लिया है।

मामले ने तब ध्यान आकर्षित किया जब आयकर विभाग की जांच में आरोप लगाया गया कि कोचीन मिनरल्स एंड रूटाइल लिमिटेड (सीएमआरएल) नामक एक निजी कंपनी ने 2018 से 2019 तक वीणा की कंपनी – एक्सालॉजिक सॉल्यूशंस – को ₹1.72 करोड़ का अवैध भुगतान किया। केरल के मुख्यमंत्री की बेटी की आईटी फर्म को खनिज कंपनी ने उनकी फर्म को कोई सेवा नहीं दी।

केंद्र सरकार द्वारा एसएफआईओ को मामले की जांच करने का निर्देश देने के बाद 31 जनवरी को एक्सलॉजिक सॉल्यूशन ने कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उच्च न्यायालय में अपनी याचिका में, आईटी फर्म ने तर्क दिया था कि धारा 212 जिसके तहत एसएफआईओ ने जांच शुरू की है, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत एक गंभीर प्रावधान था। ऐसी धाराओं का इस्तेमाल सैकड़ों करोड़ रुपये से जुड़े गंभीर मामलों में किया जाता है।

Home / National News / केरल के मुख्यमंत्री की बेटी वीणा विजयन पर ED का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले किया केस दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो