scriptLok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने जारी किया मतदान प्रतिशत डेटा, अधिकांश क्षेत्रों में देखी गई गिरावट, जानिए डिटेल | Election Commission released voting data of lok sabha Elections 2024 | Patrika News
राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने जारी किया मतदान प्रतिशत डेटा, अधिकांश क्षेत्रों में देखी गई गिरावट, जानिए डिटेल

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए डेटा के अनुसार लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत और दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

नई दिल्लीMay 01, 2024 / 08:32 am

Akash Sharma

Election Commission released voting data
Lok Sabha Elections 2024: आम चुनाव के पहले चरण और दूसरे चरण केबाद भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर अलग-अलग मतदाता मतदान डेटा जारी किया। इस डेटा से पता चला कि 84% संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में अलग-अलग गिरावट देखी गई। चुनाव आयोग ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत और दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। बता दें कि पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को 102 निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ था। वहीं दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को 88 निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ था। लोकसभा चुनाव 2019 की तुलना में दोनों चरणों के मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई है। बता दे कि 2019 लोकसभा चुनाव में पहले और दूसरे चरण में क्रमशः 69.43 और 69.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

मतदान में सबसे बड़ी गिरावट वाली 6 सीटें

मतदान में सबसे बड़ी गिरावट वाली 6 सीटों में नागालैंड (2019 की तुलना में 25.2 प्रतिशत अंक की गिरावट), मध्य प्रदेश में सीधी (13 प्रतिशत अंक), उत्तर प्रदेश में मथुरा (11.6 प्रतिशत अंक), मध्य प्रदेश में खजुराहो (11.31 प्रतिशत अंक), मध्य प्रदेश में रीवा (10.9 प्रतिशत अंक), केरल में पथानमथिट्टा (10.9 प्रतिशत अंक) के नाम सामने आए हैं।
Election voting data

इतने प्रतिशत महिला-पुरुष-थर्ड जेंडर ने किया मतदान

पहले दौर के मतदान में 66.22% पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि 66.07% महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आंकड़ों से पता चलता है कि तीसरे लिंग (थर्ड जेंडर) के 31.32% पात्र मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं दूसरे चरण में 66.99% पात्र पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि महिला मतदाताओं के लिए यह आंकड़ा 66.42% था।24% तीसरे लिंग के मतदाता मतदान करने आये। लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में हो रहा है। इसमें देश की 543 लोकसभा सीटों पर जनता अपने-अपने प्रत्याशी को चुनने के लिए वोट डालेंगे।
Election-Commission-released-voting-percentage-data-of-lok-sabha-Elections-2024

कौन सा राज्य रहा आगे कौन रहा फिसड्डी

लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान के पहले चरण में लक्षद्वीप (84.1%) में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया है, जबकि बिहार (49.26%) में 19 अप्रैल को मतदान होने वाले 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे चरण के मतदान की बात करें, तो मणिपुर में सबसे अधिक 84.85% मतदान हुआ, जबकि उत्तर प्रदेश में सबसे कम 55.19% मतदान हुआ।

Hindi News/ National News / Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने जारी किया मतदान प्रतिशत डेटा, अधिकांश क्षेत्रों में देखी गई गिरावट, जानिए डिटेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो