scriptपंजाब: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ग्रामीणों की सफलता से दुश्मन को मिल रहा है मुँह तोड़ जवाब | enemy is getting a befitting reply due to the success of the villagers on international border | Patrika News
राष्ट्रीय

पंजाब: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ग्रामीणों की सफलता से दुश्मन को मिल रहा है मुँह तोड़ जवाब

पंजाब के गाँव के लोगों ने जासूसी के लिए भेजे गए की हेक्साकॉप्टर को पकड़वाया।

नई दिल्लीApr 21, 2024 / 01:05 pm

anurag mishra

enemy is getting a befitting reply due to the success of the villagers on international border

enemy is getting a befitting reply due to the success of the villagers on international border

अनुराग मिश्रा। नई दिल्ली: पंजाब सूबे में पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दुश्मन की हर चालबाज़ी को स्थानीय लोगों की सतर्कता से मात दिया जा रहा है। लाइन ऑफ़ कंट्रोल पर पाकिस्तान की तरफ़ से लगातार मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध असलहों, गोली बारूद के साथ साथ जासूसी के लिए ड्रोन भेजने का सिलसिला जारी है। लेकिन सीमा से सटे गांवों के लोग पाकिस्तान की हर चाल को समझते हैं। वो किसी भी तरह की तस्करी या आतंकी गतिविधियों के साथ-साथ सीमा पार से आ रहे ड्रोन की खबर फ़ौरन सीमा सुरक्षा बल के जवानों को देते हैं।
ग्रामीणों की ऐसी सतर्कता का ताज़ा उदाहरण है शनिवार को सीमा पार से आया एक हेक्साकॉप्टर, जिसे ग्रामीणों की सूचना पर मार गिराया गया। सीमा सुरक्षा बल ने ड्रोन को नाकाम कर दिया। ये अमृतसर के धारीवाल गाँव के एक खेत में जाकर गिरा। सीमा पार से आया ये ड्रोन एक असेंबल्ड हेक्साकॉप्टर है।

Hindi News / National News / पंजाब: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ग्रामीणों की सफलता से दुश्मन को मिल रहा है मुँह तोड़ जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो