
file image
Bihar News: बिहार (Bihar) के रोहतास में सोन नदी में एक ही परिवार के सात बच्चे डूब गए। इनमें से 5 बच्चों के शव मिल गए जबकि दो बच्चों की तलाश जारी है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो बच्चों की तलाश की जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल दो बच्चों की तलाश के लिए एसडीआरएफ (SDRF) की टीम को बुलाया गया है।
बता दें कि रोहतास में एक ही परिवार के सात बच्चे सोन नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान अचानक गहराई में जाने से एक बच्चा डूबने लगा। उसको बचाने के चक्कर में सभी बच्चे डूब गए। हालांकि सभी बच्चों ने मदद के लिए आवाज़ लगाई लेकिन जब तक लोग पहुंचते तब तक सभी नदी की तेज धार में बह गए। बाद में मौके पर गोताखोरों की टीम ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पांच बच्चों के शव को बाहर निकाल लिया गया जबकि दो बच्चों की तलाश जारी है। वहीं डूबने वाले 7 बच्चों में से दो बच्ची भी शामिल थी। बच्चों के शव को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Published on:
06 Oct 2024 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
