नई दिल्लीPublished: Mar 24, 2023 10:32:46 am
Shaitan Prajapat
जीआरपी ने उत्तर पूर्व रेलवे के वाराणसी मंडल के सीवान जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन में छोड़े गए चार बैग से संदिग्ध विस्फोटक बरामद किया। शराब तस्करी की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी कर्मी ट्रेन की नियमित जांच कर रहे थे। आरपीएफ के हवलदार सब्बीर मियां ने एक कोच के अंदर लावारिस पड़े चार बैग देखे।
बिहार के सीवान रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस से जनरल रेलवे पुलिस जीआरपी द्वारा चार लावारिस बैग जब्त किए है। ट्रेन से 20 किलो विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि, इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। वह पता लगा रही हैं कि ट्रेन के अंदर आखिर ये बैग कैसे आया। सीवान रेलवे स्टेशन पर विस्फोटकों की बरामदगी से यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। रेलवे से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन जहां से चली थी, वहां से लेकर सीवान तक के हर स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी।