scriptबिहार: सीवान स्टेशन पर ट्रेन में मिला 20 किलो विस्फोटक, जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां | Explosives found in four bags seized by GRP in Siwan Bihar | Patrika News
राष्ट्रीय

बिहार: सीवान स्टेशन पर ट्रेन में मिला 20 किलो विस्फोटक, जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां

जीआरपी ने उत्तर पूर्व रेलवे के वाराणसी मंडल के सीवान जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन में छोड़े गए चार बैग से संदिग्ध विस्फोटक बरामद किया। शराब तस्करी की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी कर्मी ट्रेन की नियमित जांच कर रहे थे। आरपीएफ के हवलदार सब्बीर मियां ने एक कोच के अंदर लावारिस पड़े चार बैग देखे।

नई दिल्लीMar 24, 2023 / 10:32 am

Shaitan Prajapat

siwan station explosives found in train

siwan station explosives found in train

बिहार के सीवान रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस से जनरल रेलवे पुलिस जीआरपी द्वारा चार लावारिस बैग जब्त किए है। ट्रेन से 20 किलो विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि, इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। वह पता लगा रही हैं कि ट्रेन के अंदर आखिर ये बैग कैसे आया। सीवान रेलवे स्टेशन पर विस्फोटकों की बरामदगी से यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। रेलवे से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन जहां से चली थी, वहां से लेकर सीवान तक के हर स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी।


बम निरोधक दस्ते के एक अधिकारी के अनुसार, इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक रेलवे स्टेशन या ट्रेन को गंभीर नुकसान पहुंचाने में सक्षम हैं। बम स्क्वॉड इंस्पेक्टर प्रसन्नजीत कुमार ने कहा कि हमने बैग में पाए गए विस्फोटक की प्रकृति की जांच की। यह बहुत शक्तिशाली था। हमने कुछ ग्राम विस्फोटक की जांच की है, जो ग्रेनेड की तरह फटा। यदि विस्फोटक फटता तो ट्रेन समेत पूरा स्टेशन उड़ जाता।


शराब तस्करी की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी कर्मी ट्रेन की नियमित जांच कर रहे थे। आरपीएफ के हवलदार सब्बीर मियां ने एक कोच में शौचालय के बगल में लावारिस पड़े चार बैग देखे। बैग जीआरपी पोस्ट पर लाए गए और उनमें संदिग्ध विस्फोटक पाए गए। वरिष्ठ अधिकारी सीवान जीआरपी एसएचओ सुधीर कुमार ने कहा कि पटना को घटना के बारे में सूचित किया गया था।


एसएचओ सुधीर कुमार ने बैग को लगभग 4 घंटे तक लटकाए रखा। उन्हें देखा, उनकी जांच की और विस्फोटक जैसी दिखने वाली संदिग्ध सामग्री पाई। उसने तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया और एक बम निरोधक दस्ता आया। बैगों को पानी से भरी दो बाल्टियों में डालकर सुरक्षित स्थान पर ले गया।


जीआरपी के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि ट्रेन में बैग कैसे और कहां से आया और क्या मकसद था। ट्रेन मध्य प्रदेश के ग्वालियर से शुरू हुई और बेगूसराय जिले के बरौनी जाने के रास्ते में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के 35 रेलवे स्टेशनों पर रुकी।


अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ट्रेन में विस्फोटक किसने और किस स्टेशन पर रखा था। जो समस्या उत्पन्न होती है। वह यह है कि इसके कुछ स्टॉप छोटे स्टेशन होते हैं। जिनमें स्कैनिंग मशीन नहीं होती है। किसी व्यक्ति के लिए अंदर विस्फोटक की तस्करी करना आसान होगा। दरभंगा रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर 17 जून, 2021 को सिकंदराबाद से आए एक पार्सल में ट्रेन के पार्सल डिब्बे में विस्फोट हो गया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jekdi

Home / National News / बिहार: सीवान स्टेशन पर ट्रेन में मिला 20 किलो विस्फोटक, जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो