scriptExplosives found in four bags seized by GRP in Siwan Bihar | बिहार: सीवान स्टेशन पर ट्रेन में मिला 20 किलो विस्फोटक, जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां | Patrika News

बिहार: सीवान स्टेशन पर ट्रेन में मिला 20 किलो विस्फोटक, जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां

locationनई दिल्लीPublished: Mar 24, 2023 10:32:46 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

जीआरपी ने उत्तर पूर्व रेलवे के वाराणसी मंडल के सीवान जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन में छोड़े गए चार बैग से संदिग्ध विस्फोटक बरामद किया। शराब तस्करी की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी कर्मी ट्रेन की नियमित जांच कर रहे थे। आरपीएफ के हवलदार सब्बीर मियां ने एक कोच के अंदर लावारिस पड़े चार बैग देखे।

siwan station explosives found in train
siwan station explosives found in train

बिहार के सीवान रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस से जनरल रेलवे पुलिस जीआरपी द्वारा चार लावारिस बैग जब्त किए है। ट्रेन से 20 किलो विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि, इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। वह पता लगा रही हैं कि ट्रेन के अंदर आखिर ये बैग कैसे आया। सीवान रेलवे स्टेशन पर विस्फोटकों की बरामदगी से यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। रेलवे से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन जहां से चली थी, वहां से लेकर सीवान तक के हर स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.