scriptभुवनेश्वर के सम हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 24 की मौत, PM ने जाहिर की संवेदनाए | fire in icu ward of institute of medical sciences and sum hospital of bhubaneswar | Patrika News
71 Years 71 Stories

भुवनेश्वर के सम हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 24 की मौत, PM ने जाहिर की संवेदनाए

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड एसयूएम हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड सोमवार की शाम अचानक आग लगने से करीब 24 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिली है। आग लगने के बाद पांच दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।

Oct 17, 2016 / 11:44 pm

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड एसयूएम हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड सोमवार की शाम अचानक आग लगने से करीब 24 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिली है। आग लगने के बाद पांच दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। 
फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, सभी घायलों को अस्पताल से निकाला जा रहा है। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक आग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस और सम अस्पताल के आईसीयू में शुरू हुई थी और फिर यह डायलसिस और मेडिसिन वार्ड में भी फैल गई। 
बताया जा रहा है कि कुछ मरीजों की मौत दम घुटने के कारण हुई है। आग लगने के बाद पूरे हॉस्पिटल में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद जिला प्रशासन को जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी हो। 
अस्पताल के आईसीयू में आग लगने और कई लोगों की मौत की खबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा कि हादसे के पीड़ितों के लिए मेरी संवेदनाएं है। मोदी ने आग में घायल हुए सभी लोगों को दिल्ली के एम्स लाने को कहा है। 
पीएम ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी घटना के बारे में बातचीत की आज तक से बातचीत में ओडिशा के डीजी पायर बी के बेहरा ने बताया कि आग पर काबू करने में करीब एक से डेढ़ घंटे लगे।

Home / 71 Years 71 Stories / भुवनेश्वर के सम हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 24 की मौत, PM ने जाहिर की संवेदनाए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो