scriptपूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि | Former PM Atal Bihari Vajpayee's death anniversary today, President, PM Modi and other leaders paid tribute | Patrika News
राष्ट्रीय

पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Atal Bihari Vajpayee’s Death Anniversary: आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि है। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सदैव अटल पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।

नई दिल्लीAug 16, 2022 / 08:51 am

Shaitan Prajapat

Atal Bihari Vajpayee's Death Anniversary

Atal Bihari Vajpayee’s Death Anniversary

Atal Bihari Vajpayee’s Death Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज चौथी पुण्यतिथि है। इस मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सदैव अटल पहुंचे हुए है। इनके अलावा गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अटल जी को श्रद्धांजलि देने के लिए वहां पहुंचे। पूर्व पीएम वाजपेयी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था। लंबे समय तक बीमार रहने के बाद 16 अगस्त 2018 को वाजपेयी ने दिल्ली में आखिरी सांस ली। वे 3 बार देश के प्रधानमंत्री रहे।

अमित शाह ने किया नमन
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा कि श्रद्धेय अटल जी ने माँ भारती के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए अपने जीवन का प्रत्येक क्षण खपाया। उन्होंने भारतीय राजनीति में गरीब कल्याण व सुशासन के नए युग की शुरुआत की और साथ ही विश्व को भारत के साहस व शक्ति का भी अहसास कराया, आज उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें नमन।

https://twitter.com/hashtag/AtalBihariVajpayee?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/AmitShah/status/1559345609198428167?ref_src=twsrc%5Etfw

शिवराज सिंह चौहान ने दी श्रद्धांजलि
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, ओजस्वी और प्रखर वक्ता, पूर्व प्रधानमंत्री, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में कोटिश, नमन् करता हूं। वह अपनी वाणी, विचार, ज्ञान और कविताओं के माध्यम से मुझमें जीवित हैं।

यह भी पढ़ें

हिंदी को सम्मान मिला तो बनवाया मंदिर, बगल में ही बनवाया अटल जी का मंदिर



https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1559359202388488193?ref_src=twsrc%5Etfw

बीजेपी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पूर्व पीएम अलट की पुण्यतिथि पर लिखा, भाजपा के पितृ पुरुष, करोड़ों कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक एवं हमारे प्रेरणा स्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि।

यह भी पढ़ें

अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी कुछ रोचक बातें



https://twitter.com/BJP4India/status/1559359814580707328?ref_src=twsrc%5Etfw
केजरीवाल ने भी दी श्रद्धांजलि
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उनको श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरी श्रद्धांजलि।

 

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1559363222016126977?ref_src=twsrc%5Etfw

5 दशक तक रहे संसद सदस्य, 10 बार लोकसभा और 2 बार राज्यसभा चुने गए
आपको बता दें कि अटल बिहारी एक कवि, पत्रकार एवं एक कुशल वक्ता भी थे। वाजपेयी ने हमेशा शिक्षा, समाज, भाषा औऱ साहित्य पर जोर दिया था। वे 5 दशक तक संसद सदस्य रहे। 10 बार लोकसभा सांसद चुने गए और 2 बार राज्यसभा के लिए चुने गए। 2009 में स्वास्थ्य कारणों की वजह से वो सक्रिय राजनीति से दूर हो गए। देश के लिए उनके योगदान को देखते हुए वाजपेयी को साल 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

Home / National News / पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो