नई दिल्लीPublished: Jun 04, 2023 06:16:54 pm
Shaitan Prajapat
ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में 275 लोगोंं की मौत हो गई है जबकि 1000 से ज्यादा घायल हो गए। इसी बीच गौतम अडानी ने हादसे में जान गवाने वाले पीड़ितों के बच्चों की पढ़ाई जिम्मेदारी उठाने की घोषणा की है।
ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में 275 लोगोंं की मौत हो गई है जबकि 1000 से ज्यादा घायल हो गए। वहीं 700 से अधिक घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। इस बीच अडानी ग्रुप (Adani Group Chairman Gautam Adani) के चेयरमैन गौतम अडानी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि इस हादसे में जिन्होंने अपने अभिभावकों को खोया है, उनकी शिक्षा की जिम्मेदारी अडानी ग्रुप उठाएगा। फिलहाल कोरोमंडल ट्रेन हादसे की जांच की जा रही है। प्रधानमंत्री से लेकर रेलवे मंत्रालय और अन्य राज्य सरकारें इस मुसीबत के समय में मृतकों के परिजन और पीड़ितों के साथ हैं।