scriptModi 3.0: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, PMAY के तहत बनेंगे 3 करोड़ नए घर | good news pm narendra modi first cabinet meeting of third term 3 crore more house under pmay | Patrika News
राष्ट्रीय

Modi 3.0: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, PMAY के तहत बनेंगे 3 करोड़ नए घर

Modi Cabinet Meeting PMAY: नरेंद्र मोदी कैबिनेट 3.0 की पहली बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है।

नई दिल्लीJun 10, 2024 / 07:18 pm

Paritosh Shahi

Modi Cabinet Meeting PMAY: मोदी कैबिनेट 3.0 की पहली बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। इस फैसले के तहत 3 करोड़ ग्रामीण और शहरी घरों के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के अंदर सहायता दी जाएगी। 2015-16 में मोदी सरकार की तरफ से घरों के निर्माण के लिए पात्र ग्रामीण और शहरी परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई थी। अभी तक 10 वर्षों में आवास योजनाओं के तहत पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ घर बनाए गए हैं।

मीटिंग में क्या फैसला हुआ

पीएमएवाई के तहत निर्मित सभी घरों को केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की अन्य योजनाओं के साथ ही अन्य बुनियादी सुविधाएं जैसे शौचालय, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, जल के लिए नल कनेक्शन आदि प्रदान की जाती है। ऐसे में मोदी 3.0 कैबिनेट की बैठक में लोगों की आवास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 3 करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण और शहरी परिवारों को घर बनाने के लिए सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
इन घरों का निर्माण शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में किया जाएगा। नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है और ये उनके मोदी 3.0 कैबिनेट की पहली बैठक थी, जिसमें यह बड़ा फैसला लिया गया है। इससे पहले पीएम मोदी ने अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर करते हुए किसानों को सौगात दी। उन्होंने पहला आधिकारिक कार्य ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 17वीं किस्त जारी की। इससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा और करीब 20,000 करोड़ रुपए बांटे जाएंगे।

Hindi News/ National News / Modi 3.0: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, PMAY के तहत बनेंगे 3 करोड़ नए घर

ट्रेंडिंग वीडियो