बिहार में वन विभाग अधिकारी शंभू प्रसाद के कई ठिकानों पर छापा, भ्रष्टाचार के मामले में EOU की कार्रवाई
यानी की टीवी पर बहस के दौरान जब बार-बार मुस्लिम पैनेलिस्ट द्वारा शिवलिंग को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की जा रही थी, तब अपने आराध्य का अपमान होते देख नूपुर शर्मा ने जवाब देते हुए कहा था, "यदि आप ऐसा कहेंगे तो हम भी पैगम्बर पर 'ऐसा' कह सकते हैं।" मगर शिवलिंग के अपमान का मामला पूरी तरह दब गया और पैगम्बर विवाद पर दुनियाभर के मुस्लिमों को भड़का दिया गया। नूपुर शर्मा ने इस मुद्दे को लेकर जुबैर पर यह भी आरोप लगा दिया यदि उन्हें या उनके परिवार या मेरे रिश्तेदार को कोई भी हानि पहुंचती है या कुछ भी होता है तो मोहम्मद जुबैर ही इसके जिम्मेदार होंगे।वहीं अब मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी से लोगों को यहीं लग रहा है कि उन्हें नूपुर शर्मा के बयान को इतनी जोर-शोर से पेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है लेकिन ऐसा नहीं है। पुलिस ने उन्हें 2018 के एक मामले में गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने एक विशेष धर्म के भगवान की जानबूझकर अपमान करने के उद्देश्य से विवादित तस्वीर पोस्ट की थी। जुबैर का यह ट्वीट साल 2018 का था। उनके ट्वीट को री-ट़्वीट किया जा रहा था। उनके फॉलोअर्स व सोशल मीडिया संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर ट्वीट को फैलाना शुरू कर दिया।.@CPDelhi please note wholly & solely @zoo_bear is responsible who instead of ‘fact-checking’ peddled a fake-narrative to vitiate the atmosphere, cause communal disharmony & cause communal & targeted hatred against me & my family
— Nupur Sharma (@NupurSharmaBJP) May 27, 2022
2/2@narendramodi @AmitShah @JPNadda @blsanthosh
इस महीने की शुरुआत में जुबैर के खिलाफ IPC की धारा 153-ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 295-ए (दुर्भावनापूर्ण कृत्य, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। दिल्ली पुलिस का कहना कि जुबैर के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद जुबैर के द्वारा शेयर की गईं ये तस्वीरें और शब्द काफी भड़काऊ हैं, जिन्हें जान बूझकर शेयर किया गया था। जो लोगों के बीच नफरत को भड़काने के लिए पर्याप्त हैं और सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं।Dwarka, Delhi | Alt News co-founder Mohammed Zubair who has been sent to 1-day police remand brought to IFSO Special Cell, Delhi Police
— ANI (@ANI) June 27, 2022
He has been arrested over allegations of hurting the religious sentiments of a community pic.twitter.com/Zi0ZHWdjdD