scriptAadhaar-Voter Card link: अब घर बैठे खुद करें वोटर आईडी को आधार से लिंक, जानें पूरी प्रक्रिया | how to link your aadhaar with voter id card | Patrika News
राष्ट्रीय

Aadhaar-Voter Card link: अब घर बैठे खुद करें वोटर आईडी को आधार से लिंक, जानें पूरी प्रक्रिया

आधार कार्ड काफी जरूरी दस्तावेज है। पारदर्शिता बनाने के लिए इन दिनों आधार कार्ड को पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड दूसरे कई जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ लिंक किया जा रहा है। आज आपको बताने जा रहे है कि घर पर आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक कर सकते हैं।

नई दिल्लीApr 16, 2022 / 03:37 pm

Shaitan Prajapat

Aadhaar-Voter Card link

Aadhaar-Voter Card link

Aadhaar-Voter Card link: भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड बहुत ही जरूरी दस्तावेज है। आधार का इस्तेमाल आज कई जरूरी कार्यों में किया जा रहा है। आधार कार्ड को पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड दूसरे कई जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ लिंक किया जा रहा है।केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चुनावी सुधारों पर एक विधेयक को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने की इजाजत दे दी है। आइए जानते है घर बैठे वोटर कार्ड को आधार से लिंक करना बहुत आसान है।

सरकार को ये होगा फायदा
इस बिल के आ जाने से एक साथ दो अलग-अलग वोटर आईडी रखने वाले लोगों पर लगाम लगाई जा सकती है। कई बार अलग-अलग जगह रहने की वजह से दो वोटर आईडी कार्ड बनवा लेते हैं। उनके जरिए दोनों जगह वोट भी डाल देते हैं। ऐसे में सरकार ने अब वोटर आईडी को आधार से लिंक कराने का आदेश दिया है। अभी तक सिर्फ पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का प्रोसेस था। लेकिन अब आप अपने वोटर आईडी कार्ड को भी आधार कार्ड से लिंक करना होगा।

यह भी पढ़ें

मृत्यु के बाद आधार-पैन कार्ड और पासपोर्ट का हो सकता है गलत इस्‍तेमाल, मुश्किल में फंसने से पहले जान लीजिए नियम





ऐसे करें वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड को लिंक
– सबसे पहले https://voteportal.eci.gov.in पर जाएं।
– होमपेज पर Mobile no/ email / Voter ID No और पासवर्ड से लॉगइन करें।
– इसके बाद राज्य, जिला सहित अपनी पर्सनल दर्ज करें।
– मागी गई जानकारी भरने के बाद Search के बटन पर क्लिक करें।
— अगर जानकारी का मिलान सरकारी डेटा से हो जाएगा तो आपके सामने नई डिटेल खुल जाएगी।
— अब आप feed aadhar number पर क्लिक करें।
– आधार के साथ मांगी गई सभी जानकारी दर्ज कर सबमिट का बटन दबाएं।
– अब स्क्रीन पर आ जाएगा कि आपका रजिस्ट्रेशन सफल हुआ।

यह भी पढ़ें

Aadhaar Card Update : आधार में पता और जन्म तिथि में है गड़बड़ी तो ना ले टेंशन, घर बैठे ऐसे करें ठीक






एसएमएस के जरिए भी कर सकते हैं लिंक
सबसे पहले अपने फोन पर SMS ऐप ओपन करें। इस फॉर्मेट में मैसेज टाइप करें– <वोटर आईडी नंबर> <आधार नंबर> 166 या 51969 नंबर पर SMS भेजें और आधार- वोटर आईडी को लिंक करने का प्रोसेस शुरू हो जाएगा।

Home / National News / Aadhaar-Voter Card link: अब घर बैठे खुद करें वोटर आईडी को आधार से लिंक, जानें पूरी प्रक्रिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो