नई दिल्लीPublished: Jun 01, 2023 09:19:26 pm
Shaitan Prajapat
Agni-1 Ballistic Missile: भारत ने ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि-1 का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया है।
Agni-1 Ballistic Missile: भारतीय वैज्ञानिकों को गुरुवार को एक बड़ी सफलता मिली है। ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता एक भारत भूषण ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मिसाइल बहुत उच्च स्तर की सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। ट्रेनिंग लॉन्च (प्रशिक्षण प्रक्षेपण) में मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सफलतापूर्वक सत्यापित कर दिया गया है।