नई दिल्लीPublished: May 27, 2023 03:13:31 pm
Shaitan Prajapat
karnataka cabinet expansion : कर्नाटक सरकार में शनिवार को पहला मंत्रिमंडल विस्तार किया गया। सीएम सिद्धारमैया ने अपनी कैबिनेट में 24 नए विधायकों को शामिल किया है। जातियों के अलावा क्षेत्रीय इलाकों को भी कांग्रेस ने साधने का प्रयास किया है।
karnataka cabinet expansion : कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनने के एक हफ्ते बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। शनिवार को 24 नए विधायकों को शामिल किया गया। बेंगलुरु में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने इन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलवाई। इससे पहले 20 मई को सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार सहित 10 मंत्रियों ने शपथ ली थी। इनको जोड़कर अब सरकार में 34 मंत्री हो गए हैं। इस मंत्रिमंडल से कांग्रेस ने डीके शिवकुमार गुट और सिद्धारमैया गुट के नेताओं के नाम शामिल है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने नए मंत्रियों के शपथ लेने से पहले मीडिया से कहा कि हमने क्षेत्रीय, जातीय और सामाजिक न्याय की दृष्टि से मंत्रीपरिषद पर निर्णय लिया है।