scriptLok Sabha Election 2024 Voting: पहले चरण की वोटिंग जारी, चिदंबरम, कमलनाथ, रजनीकांत, सद्गुरू और भागवत समेत कई दिग्गजों ने किया मतदान | Lok Sabha Election 2024 Voting: First phase of voting continues, many big names including Chidambaram, Kamal Nath, Rajinikanth, Sadhguru and Bhagwat cast their votes | Patrika News
राष्ट्रीय

Lok Sabha Election 2024 Voting: पहले चरण की वोटिंग जारी, चिदंबरम, कमलनाथ, रजनीकांत, सद्गुरू और भागवत समेत कई दिग्गजों ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज शुक्रवार, 19 अप्रैल शुरू हो गया है। इस चरण में वोटिंग 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर हो रही है।

नई दिल्लीApr 19, 2024 / 09:30 am

Akash Sharma

आज सुबह 7 बजे से लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। वोटिंग के चलते सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। इस चरण में वोटिंग 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर हो रही है। इसमें राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश में 8, बिहार में 4, मध्य प्रदेश में 6, पश्चिम बंगाल में 3, असम और महाराष्ट्र में 5, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर तथा छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है। मतदान के इस लोकपर्व पर कई दिग्गजों ने वोट डाला साथ ही लोगों से मतदान करने की अपील की।
वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि मैं लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाल सका। जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, मुझे पूरा विश्वास है कि INDIA समूह तमिलनाडु की सभी 39 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करेगा। यह चुनाव का पहला चरण है। आज पूरे तमिलनाडु में वोट पड़ रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी सीटें जीतेंगे। वहीं अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश: के लिए कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मतदान किया।उनके बेटे और कांग्रेस नेता नकुलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, “मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास है। मुझे उम्मीद है कि वे सच्चाई का साथ देंगे”
तमिलनाडु के सीएम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा अपना वोट डालने पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘मैं यहां 6:30 पर आया तो मैंने देखा सुबह से मतदान केंद्र पर भीड़ लगी है। ये देख कर मुझे अच्छा लगा। मैंने अपने कर्मचारियों को भी वोट डालने के लिए भेज दिया है, मैं मतदान केंद्र तक खुद गाड़ी चला कर आया हूं।’
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, “मतदान अपना कर्तव्य है, मतदान हमारा अधिकार है। 100 प्रतिशत मतदान होना चाहिए इसलिए पहला काम मैंने आज मतदान का किया है।”

Home / National News / Lok Sabha Election 2024 Voting: पहले चरण की वोटिंग जारी, चिदंबरम, कमलनाथ, रजनीकांत, सद्गुरू और भागवत समेत कई दिग्गजों ने किया मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो