
MP Loksabha 2024 News: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से लेकर अब तक गायब रही उमा भारती की अचानक एंट्री से राजनीति गर्मा गई है। उमा भारती चुनाव प्रचार की स्टार प्रचारक भी नहीं है, लेकिन वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए प्रचार के लिए शिवपुरी पहुंच गई।
पूर्व सीएम उमा भारती बुधवार को पहली बार चुनाव प्रचार में दिखीं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में चुनावी सभाएं की। उमा ने कहा भारत ने मुगल, अंग्रेजों का शासन सहा, फिर भी यह भारत नहीं टूटा। उमा ने कहा कि मैं हिमालय पर साधना में थी, मेरे लाडले भतीजे सिधिया का फोन आया, तो मैं यहां आई।
उमा भारती ने कहा कि जैसे राम राज्य के लिए राम को सेवा की जरूरत थी, ठीक वैसे ही आज नरेंद्र मोदी को ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे सांसदों की जरूरत है। उमा भारती ने कहा कि भ्रष्टाचार और आतंक अन्याय के खिलाफ सिंधिया परिवार की आवाज हमेशा से उठती आई है।
उमा ने कहा कि कई वर्षों पहले ज्योतिरादित्य की दादी ने भी एक भ्रष्टाचार और आतंक अन्याय की सरकार को गिराकर सबक सिखाया था और 2020 में अपनी दादी के पद चिन्ह पर चलते हुए ज्योतिरादित्य ने भी अन्याय अत्याचारी और भ्रष्टाचारी सरकार को गिराकर सबक सिखाने का काम किया।
इधर, पिछोर में जनसभा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शिवपुरी में रोड शो किया। वे गुना के भाजपा प्रत्याशी के साथ खुले वाहन पर निकलीं। रोड शो शाम लगभग 7.45 बजे नवग्रह मंदिर के पास से प्रारंभ हुआ। इस दौरान जगह-जगह मंच से स्वागत किया गया। काफिला चीलौद, हाउसिंग बोर्ड, माधव चौक, गुरुद्वारा चौक, पुरानी शिवपुरी होते हुए सुभाष चौक पर समाप्त हुआ। रोड शो के लिए थीम रोड पर बुधवार को लाइट जलाई गईं। बता दें कि यहां लाइटिंग के लिए शनिवार और रविवार का दिन तय हैं।
संबंधित खबरें
Updated on:
02 May 2024 07:44 am
Published on:
02 May 2024 07:28 am
बड़ी खबरें
View Allशिवपुरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
