scriptLok Sabha Elections 2024: दिल्ली जीतने को BJP-कांग्रेस ने  झोंकी ताकत, राजस्थान और मध्यप्रदेश के बड़े नेताओं ने संभाली कमान | Lok Sabha Elections 2024 BJP Congress leaders of Rajasthan and MP took command in Delhi | Patrika News
राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली जीतने को BJP-कांग्रेस ने  झोंकी ताकत, राजस्थान और मध्यप्रदेश के बड़े नेताओं ने संभाली कमान

Lok Sabha Elections 2024 Delhi: लोकसभा चुनाव के प्रचार में सीएम भजनलाल, पूर्व सीएम शिवराज, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी समेत कई अन्य नेता दिल्ली में अपना दमखम दिखा रहे हैं।

नई दिल्लीMay 16, 2024 / 07:26 am

Akash Sharma

BJP Vs Congress delhi
Lok Sabha Elections 2024 Delhi: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के प्रचार के लिए राजस्थान और मध्यप्रदेश के कांग्रेस और भाजपा के कई नेताओं ने डेरा जमा लिया है। यह नेता दिल्ली में अलग-अलग जगह जाकर प्रचार में जुड़ गए हैं।

दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर प्रचार में जुटे

राजस्थान की 25 और मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। ऐसे में वहां के नेता अब दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर प्रचार में जुटे हुए हैं। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा अब तक दो बार दिल्ली चुनाव के प्रचार के लिए आ चुके हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई लोकसभा सीटों पर जाकर सभाएं की हैं। वहीं राजस्थान के डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा भी भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में रेैलियां और बैठक कर रहे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस से कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने उत्तर पूर्व दिल्ली और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने चांदनी चौक में मोर्चा संभाल रखा है।

बैठकों और जनसंपर्क का दौर

राजस्थान से आए बड़े नेताओं के साथ उनके समर्थक नेता भी दिल्ली पहुंचे हैं। इन सभी नेताओं ने अलग अलग विधानसभाओं में जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। साथ ही लोगों से मिलकर फीडबैक ले रहे हैं।

Hindi News / National News / Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली जीतने को BJP-कांग्रेस ने  झोंकी ताकत, राजस्थान और मध्यप्रदेश के बड़े नेताओं ने संभाली कमान

ट्रेंडिंग वीडियो