scriptLok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पकड़ी नकदी , पुलिस ने पहली बार में बरामद किए 59 लाख | Lok Sabha Elections 2024: Police Recovered And Seized Rs 59 lakh First Batch Of Cash | Patrika News
राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पकड़ी नकदी , पुलिस ने पहली बार में बरामद किए 59 लाख

Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के बाद ही अरुणाचल प्रदेश में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को नकदी का अंबार मिला है। पुलिस ने 59 लाख कैश बरामद किए।

Mar 18, 2024 / 11:41 am

Anand Mani Tripathi

lok_sabha_elections_2024_police_recovered_and_seized_rs_59_lakh_cash_first_batch_of_cash.png

Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के बाद पहली नकदी बरामदगी हो गई है। अरुणाचल प्रदेश में वाहन जांच के दौरान पुलिस को नकदी का बड़ा संग्रह मिला है। वाहन से एक साथ 59 लाख रुपए पुलिस ने बरामद किया है। अरुणाचल पुलिस ने यह बरामदगी जिले सुबनसिरी में की है। यहां लोकसभा 2024 के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है। इस रकम को पुलिस ने आयकर विभाग का सौंप दी है। आचार संहिता को देखते हुए विभाग मामले की जांच कर रहा है।

सुबनसिरी पुलिस अधीक्षक केनी बागरा ने को बताया कि वाहन की जांच की जा रही थी। इस दौरान पाइन ग्रोव के पास एक संदिग्ध वाहन को रोका गया। वह जीरो क्षेत्र से कामले जिले की तरफ जा रहा था। वाहन की जब जांच की गई तो उसमें बड़ी मात्रा में नकदी पाई गई। यह नकदी कामले जिले के बोआसिमला निवासी बोआ टेरी के पास से जब्त की गई।

भारतीय निर्वाचन आयोग ने शनिवार को सात चरणों में मतदान का ऐलान किया है। यह प्रकिया 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक चलेगी। देश में मतगणना 4 जून को की जाएगी। इसी दिन देश के आम चुनाव का परिणाम भी आ जाएगा। अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा की दो सीट के साथ ही 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 19 अप्रैल को ही मतदान होगा।

Hindi News/ National News / Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पकड़ी नकदी , पुलिस ने पहली बार में बरामद किए 59 लाख

ट्रेंडिंग वीडियो