scriptLok sabha elections schedule 2024: मणिपुर की एक सीट पर दो फेज में मतदान | Lok sabha elections schedule 2024 Voting in two phases on one seat in Manipur | Patrika News
राष्ट्रीय

Lok sabha elections schedule 2024: मणिपुर की एक सीट पर दो फेज में मतदान

Lok sabha elections schedule 2024: लोकसभा चुनाव 2024 एक मायने में अब और खास हो गया है। इस लोकसभा चुनाव में बिना परिसीमन ही 543 की बजाय 544 सीट पर मतदान होगा।

Mar 17, 2024 / 06:10 am

Anand Mani Tripathi

lok_sabha_elections_manipur.png

Lok sabha elections schedule 2024: लोकसभा चुनाव 2024 एक मायने में अब और खास हो गया है। इस लोकसभा चुनाव में बिना परिसीमन ही 543 की बजाय 544 सीट पर मतदान होगा। भारतीय निर्वाचन आयोग की लिस्ट में सीटों की संख्या 543 से बढ़कर 544 सीटें हो गई हैं। मणिपुर में एक सीट पर दो चरणों में मतदान होंगे।

दरअसल, मणिपुर में इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर दो सीटें हैं। संवेदनशीलता को देखते हुए आउटर मणिपुर में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को दो फेज में मतदान होंगे। आउटर मणिपुर की कुल 28 विधानसभा सीटों में से 15 सीटों पर 19 अप्रैल को वोट पड़ेंगे, अन्य सीटों पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

 

हिंसा प्रभावित मणिपुर के राहत शिविरों में रहने वाले लोगों को वहीं पर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने की अनुमति दी होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि वो सभी व्यवस्थाएं करेंगे। जम्मू-कश्मीर के प्रवासियों की तरह ही मतदान कराया जाएगा। मतदाताओं से अपील है कि मत के माध्यम से निर्णय लें, शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव में भाग लें। हम व्यवस्था करेंगे। इस समय हिंसा के बाद करीब 50 हजार लोग शिविर में रह रहे हैं।

 

 

त्योहार के कारण बिहार में नामांकन दाखिल करने, पर्चों की जांच और नाम वापसी की अंतिम तिथियों में अंतर है। बिहार में नामांकन की अंतिम तिथि 28 मार्च, जांच की 30 मार्च और नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 अप्रैल है। इसी तरह फेज 2 में शामिल जम्मू-कश्मीर की तिथियों में भी अन्य राज्यों से अंतर है। जम्मू में पर्चे की जांच की आखिरी तारीख 6 अप्रैल है।

Hindi News/ National News / Lok sabha elections schedule 2024: मणिपुर की एक सीट पर दो फेज में मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो