scriptमहाराष्ट्र में कोरोना से 265 पुलिसकर्मियों की मौत! एक दिन में 370 संक्रमित, 2000 का चल रहा इलाज | Maharashtra: 265 police personnel died from COVID-19 till date | Patrika News
राष्ट्रीय

महाराष्ट्र में कोरोना से 265 पुलिसकर्मियों की मौत! एक दिन में 370 संक्रमित, 2000 का चल रहा इलाज

महाराष्ट्र में मंगलवार को 370 पुलिसकर्मी एक दिन में कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले सोमवार को 298 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए थे। अब तक कुल 9401 पुलिसकर्मी क्वारंटीन है।

Jan 13, 2022 / 04:30 pm

Mahima Pandey

mumbai_police.png
महाराष्ट्र इस बार भी कोरोना से काफी प्रभावित है जिसके शिकार राजनेता से लेकर डॉक्टर, सरकारी कर्मचारी समेत सभी हो रहे हैं। पुलिसकर्मियों के लिए परेशानी सबसे ज्यादा दिखाई दे रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक राज्य में 265 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। मुंबई में सबसे अधिक 126 पुलिसकर्मी कोरोना के शिकार हुए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी हालात कुछ ठीक नहीं हैं। यहाँ 1 -12 जनवरी तक 1700 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जनता की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों का इस तरह से कोरोना की चपेट में आना चिंता का विषय है।
एक दिन में 370 पुलिसकर्मी संक्रमित

पूरे महाराष्ट्र की बात करें यहाँ मंगलवार को 370 पुलिसकर्मी एक दिन में कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले सोमवार को 298 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए थे। अब तक कुल 9401 पुलिसकर्मी क्वारंटीन है। अकेले मुंबई में अबतक 126 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है जिनमें ठाणे में 37, नागपुर में 25, पुणे में 20, अहमदनगर में 17, गढचरौली में 16 की मृत्यु हुई। वहीं, नवी मुंबई और नासिक दोनों इलाकों में 12-12 पुलिसकर्मियों की जान गई है।
महाराष्ट्र में एक दिन में 46 हजार मामले

बता दें कि महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना जे 46 हजार से नए मामले सामने आए हैं, वहीं 32 मरीजों की मौत हो गई है। एक दिन में 28 हजार 41 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। महाराष्ट्र में अबतक 66 लाख 49 हजार 111 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। यहाँ रिकवरी दर वर्तमान में 94.52 फीसदी है, वहीं मृत्यु दर 2.01 फीसदी है।
यह भी पढ़ें : WHO ने जताई चिंता कहा-दुनियाभर में कोरोना के मामले 50% से ज्यादा बढ़े

राज्य में ओमीक्रॉन के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। बुधवार को कुल 86 नए मामले दमने आए हैं। इनमें पुणे से सबसे अधिक 54, मुंबई से 21, पिंपरी चिंचवड में 6, सातारा में 3, नासिक से 2 मामले दर्ज किये गए हैं। कुल ओमीक्रॉन से संक्रमित मामले महाराष्ट्र में 1300 के पार चले गए हैं। इनमें से 734 मरीज ठीक हो चुके हैं।

एक नजर महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों पर : महाराष्ट्र में एक हफ्ते में 2 लाख 57 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

5 जनवरी को 26,258 मामले
6 जनवरी को 36,265 मामले
7 जनवरी को 40925 मामले
8 जनवरी को 41,134 मामले
9 जनवरी को 44,388 मामले
10 जनवरी को 33,470 मामले
11 जनवरी को 34,424 मामले

राज्य सरकार ने कई तरह के प्रतिबंध राज्य में लगा रखें हैं परंतु कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय बने हुए हैं। सभी से वैक्सीन लेने और सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।

यह भी पढ़ें : कोविड-19 से जंग में जयपुर के लिए बड़ी राहत

Home / National News / महाराष्ट्र में कोरोना से 265 पुलिसकर्मियों की मौत! एक दिन में 370 संक्रमित, 2000 का चल रहा इलाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो