scriptManipur violence kuki militants attacked with bombs and riffles amit shah visit | मणिपुर में हालात और बिगड़े, कुकी उग्रवादियों ने बम और हथियारों से किया हमला | Patrika News

मणिपुर में हालात और बिगड़े, कुकी उग्रवादियों ने बम और हथियारों से किया हमला

locationनई दिल्लीPublished: Jun 03, 2023 03:38:09 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

Manipur Violence : गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दो दिन बाद मणिपुर की राजधानी इंफाल में कुकी उग्रवादियों फिर से हिंसा भड़काना शुरू कर दिया है। कुकी उग्रवादियों ने दो गांवों पर बम और राइफल से हमला बोल दिया, जिसमें लगभग 15 लोग घायल हो गए हैं।

sf_22.jpg
मणिपुर में हालात और बिगड़े, कुकी उग्रवादियों ने बम और हथियारों से किया हमला

Manipur Violence: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मणिपुर दौरे के बाद पश्चिमी इंफाल जिले के दो गांवों में हथियारों और बमों से लैश कुकी उग्रवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 15 लोग गायल हो गए, जिसमें दो की हाल बेहद ख़राब बताई जा रही है। फयेंग और कांगचुप चिंगखोंग दो गांवों में तैनात राज्य पुलिस और मणिपुर राइफल्स के कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई भी की। देर रात चार घंटे से भी अधिक समय तक दोनों तरफ से भयंकर गोलीबारी हुई। पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहत से दहल उठा। बाद में मुठभेड़ में पुलिस ने उग्रवादियों को पास की पहाड़ियों में खदेड़ा जिसके बाद इलाके में शांति आई। इस मुठभेड़ में घायल लोगों को इंफाल के रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल में ले जाया गया। जिसमें दो लोगों की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.