नई दिल्लीPublished: Jun 03, 2023 01:54:29 pm
Paritosh Shahi
Delhi Liquor Case: दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया को अपनी पत्नी से मिलने के लिए 7 घंटे की जमानत दी। इस दौरान उन्हें सिर्फ अपने परिवार से बात करने की इजाजत है।
Delhi Liquor Case: 95 दिनों से आबकारी घोटाले के आरोप में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM और आप नेता मनीष सिसोदिया को कल अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए कोर्ट ने 7 घंटे की मोहलत दी थी। जिसके बाद आज मनीष पत्नी सीमा से मिलने दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचे। दिल्ली हाई कोर्ट ने कल उन्हें अपनी बीमार पत्नी से सुबह 10 बजे से आज शाम 5 बजे तक मिलने की अनुमति कई शर्तों के साथ दी थी। लेकिन सिसोदिया घर पहुंचने के बाद भी अपनी पत्नी से नहीं मिल पाए। मनीष सिसोदिया के घर पहुंचने से पहले ही उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिस कारण उन्हें तुरंत नजदीकी एलएनजेपी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट करना पड़ा। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को सिर्फ घर जाने की ही इजाजत दी है, इसीलिए वे अस्पातल में भर्ती अपनी पत्नी से मुलाकात नहीं कर पाएंगे। दिल्ली पुलिस की सुरक्षा के बीच सिसोदिया अपने घर पर ही रहेंगे और उसके बाद वापस जेल चले जाएंगे।